लंदन। ENG vs IRE: इंग्लैंड की टीम को घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने के बाद आयरलैंड का दौरा करना है जहां पर वह तीन मैचों की टी20 सीरीज मेजबान के खिलाफ खेलेगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी 21 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल को मिली है। जोस बटलर के कप्तानी से हटने के बाद हैरी ब्रूक को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया था, जिसमें उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
New skipper to take charge for Ireland T20Is as England announce squads for upcoming white-ball assignments 👀https://t.co/E61P2iaC8r
— ICC (@ICC) August 15, 2025
जैकब बेथेल के नाम दर्ज होगा युवा कप्तान बनने का बड़ा रिकॉर्ड
ENG vs IRE टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बनाए गए जैकब बेथेल को लेकर बात की जाए तो वह इंग्लैंड के लिए 21 साल की उम्र में किसी भी इंटरनेशनल मैच में कप्तानी संभालने वाले सबसे युवा कप्तान बनने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। इंग्लैंड टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जैकब बेथेल को कप्तान बनाए जाने के फैसले पर दिए बयान में कहा कि उन्होंने अभी तक अपने खेल से हम सभी को प्रभावित किया है, जिसमें उनके पास नेतृत्व करने की क्षमता भी मौजूद है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बतौर कप्तान जैकब बेथेल के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका भी होगा।
IPL: आर अश्विन का CSK पर बड़ा आरोप, कहा-इस खिलाड़ी के लिए ‘अंडर द टेबल’ हुई करोड़ों की डील
जैकब ने अब तक खेले है कुल 13 टी20 मुकाबले
जैकब बेथेल ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के लिए 13 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.14 के औसत से कुल 281 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 154.39 का है। इसके अलावा बेथेल ने 4 टेस्ट और 12 वनडे मैच भी खेले हैं। इंग्लैंड की टीम को ENG vs IRE इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां 17 सितंबर को खेलना है तो वहीं 19 और 21 सितंबर को दूसरा और तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के सभी मैच डबलिन के मैदान पर खेले जाएंगे।
Sam Wells: संकट में न्यूजीलैंड क्रिकेट, कोच के बाद अब सेलेक्टर का भी इस्तीफा
ENG vs IRE टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।