IND vs IRE: 11 महीने बाद बुमराह का ऐतिहासिक कमबैक, बस रह गई एक कसर

0
124
IND vs IRE 2nd T-20: Team India has a chance to win the series for the third time in a row, Bumrah can create history latest sports news in hindi
Advertisement

डबलिन। IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेल गया। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी। इस मुकाबले में बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी की। आपको बता दें कि बुमराह इंजरी के कारण काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बुमराह ने अपना अखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 327 दिनों पहले खेला था। इस मैच में उन्होंने दमदार वापसी की और उन्होंने अपने फैंस को संकेत दिए हैं कि वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं।

IND vs IRE 1st T-20 Live: भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, बारिश का खलल

बुमराह ने वापसी के साथ किया कमाल

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी करते ही कमाल कर दिया। उन्होंने IND vs IRE खेले जा रहे मुकाबले के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर अपनी वापसी की है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि बुमराह अपने डेब्यू पर ही ऐसा कमाल कर देंगे। बुमराह ने इस मैच में पूरे 4 ओवर गेंदबाजी और इस दौरान उन्होंने 24 रन देकर 2 अहम विकेट लिए। बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर का विकेट लिया। बुमराह इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बुमराह ने अपने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में इसे जीत लिया है। वह ऐसे करने वाली दुनिया के पहले खिलाड़ी है।

NZ vs UAE 1st T-20: न्यूज़ीलैंड ने यूएई को 19 रन से हराया, टिम साउथी ने झटके 5 विकेट

19वें ओवर में दिखाया पुराना अंदाज

सबसे खास बात ये रही कि बुमराह ने IND vs IRE इस मैच में 19वां ओवर भी कराया और सटीक यॉर्कर से लेकर शॉर्ट गेंदों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए सिर्फ 1 रन दिया। इसकी कमी पिछले एक साल में टीम इंडिया को बेहद खली थी। कई बार 19वें ओवर में आजमाए गए अलग-अलग गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद बुमराह को फिर से पुराने अंदाज में ये सब करते हुए देखना एक सुखद एहसास था। सार ये है कि बुमराह ने आने वाले दिनों के लिए संकेत दे दिये हैं कि अब वो फिर से बल्लेबाजों के लिए आफत बनने वाले हैं।

Jaydev Unadkat हुए वर्ल्ड कप की रेस से बाहर, काउंटी क्रिकेट में किया करार

बस एक कमी रह गई

इसके बावजूद बुमराह की गेंदबाजी का एक पहलू ऐसा भी रहा, जो IND vs IRE इस मैच में पूरी तरह नहीं दिखा। ये है बुमराह की गेंदों की रफ्तार। बुमराह ने अपने स्पैल में ज्यादातर 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार बनाए रखी। कई बार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा से नीचे की स्लोअर बॉल भी डालीं। इस बात की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि चोट से वापसी के बाद बुमराह की रफ्तार और धार पहले जैसी नहीं रहेगी।

Dutee Chand पर लगा 4 साल का प्रतिबंध, WADA के डोप टेस्ट में फेल

क्या कम ही रहेगी रफ्तार?

ऐसा होना स्वाभाविक है लेकिन सिर्फ 4 ओवरों के आधार पर फिलहाल इसे सच नहीं माना जा सकता। रफ्तार से समझौते की दो बड़ी वजहें समझी जा सकती हैं। पहला, बुमराह 11 महीनों बाद IND vs IRE सीरीज से लौटे हैं और ऐसे में वो पहले ही मैच में पूरा जोर लगाने के बजाए धीरे-धीरे इस ओर आगे बढऩा चाहेंगे, जो सही अप्रोच है। दूसरा, मैलेहाइड में मैच से पहले बारिश हुई थी और ऐसे में मैदान की घास और पिच के आस-पास का हिस्सा हल्का गीला था। ऐसे में एक्सट्रा एफर्ट लगाने पर फिसलने या पैर मुडऩे जैसी घटनाएं हो सकती थीं, जो चोट का कारण बन सकती थीं। जाहिर तौर पर कोई भी फिर से बुमराह को चोटिल होकर एक्शन से बाहर नहीं देखना चाहेगा।

PCB की फिर हुई घनघोर बेइज्जती, पहले इमरान खान को भुलाया; फिर सुधारी भूल

कैसा रहा मैच का हाल

IND vs IRE खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। इस दौरान आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 100 रन भी नहीं बना पाएंगे। लेकिन उनकी टीम ने इसे गलत साबित किया और भारत को 140 रनों का लक्ष्य दे दिया। हालांकि दूसरी पारी में बारिश के कारण पूरे 20 ओवर नहीं फेंके जा सके। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए। इस वक्त टीम इंडिया का डीएलएस स्कोर आयरलैंड के मुकाबले 2 रन ज्यादा था। ऐसे में उन्होंने इस मैच को जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here