Jhulan Goswami : महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

0
1518
IND vs ENG Series Jhulan announces retirement, Women's Cricket latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Jhulan Goswami : कई सालों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आधार स्तंभ रहीं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही वन-डे और टी-20 सीरीज से ऐन पहले झूलन ने क्रिकेट को अलविदा कहा है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारतीय महिला टीम वहां 10 से 24 सितंबर तक 3 टी-20 मैच तथा 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे टीम में झूलन भी शामिल है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉर्ड्स में होने वाले आखिरी वनडे Jhulan Goswami के करियर का भी आखिरी मैच होगा।

 

FIFA का बैन नजरअंदाज, भारतीय फुटबॉल महासंघ के चुनाव में उतरे ये दिग्गज

चकदा ऐक्सप्रेस का 20 वर्षीय शानदार करियर

भारत के बंगाल राज्य के छोटे से नगर चकादा में जन्मी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। झूलन ने अपने करियर में टेस्ट, वन-डे और टी-20 मैचों को मिलाकर कुल 281 मैचों में 352 विकेट चटकाए हैं। अपने 20 साल के लंबे करियर में झूलन ने 201 वन-डे मैचों में 3.37 की इकोनॉमी के साथ में 252 विकेट हांसिल किए। जबकि 12 टेस्ट मैचों में 2.2 की इकोनॉमी के साथ 44 और 68 टी-20 मैचों में 5.45 की इकोनॉमी के साथ 56 विकेट झूलन के नाम हैं। क्रिकेट में अप्रतिम योगदान के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

FIFA 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप की 24.5 लाख टिकटें बिकीं, 20 नवम्बर से शुरुआत

विश्व कप में खेला था आखिरी मैच

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने देश के लिए आखिरी मैच इसी साल मार्च के महीने में खेला था। न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में झूलन ने भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। बीसीसीआई इसी विश्व कप के दौरान झूलन को विदाई देना चाहता था, लेकिन वो चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में नहीं खेल पाई थीं। इसके बाद से उनके विदाई मैच का इंतजार हो रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2018 में खेला था। वहीं, उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच अक्तूबर 2021 में खेला गया था।

IND vs ZIM 2nd ODI: Team India ने जीती सीरीज, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया

BCCI ने जारी की टी-20 और वन-डे टीम

इंग्लैंड टूर पर जा रही Team India की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। वहीं, स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। टी-20 टीम में इस बार युवा बल्लेबाज किरण नवगिरे को टीम में शामिल किया गया है। घरेलू स्तर के टूर्नामेंट वुमेंस टी-20 चैलेंज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाली किरण पहली बार अंतराष्ट्रीय मुकाबले में डेब्यू करने को तैयार हैं। भारत की ओर से CWG 2022 के फाइनल में खेलने वाली यास्तिका भाटिया को इस बार टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है। लेकिन, वन-डे मैचों के लिए उन्होंने टीम में अपनी जगह बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here