Home Cricket T20 World Cup 2022: फाइनल की राह में 5 कांटे, टीम इंडिया...

T20 World Cup 2022: फाइनल की राह में 5 कांटे, टीम इंडिया को इन चुनौतियों से निपटना होगा

0
IND vs ENG Semifinal Live updates T20 World Cup 2022 India vs England Rohit Sharma Suryakumar Yadav

एडिलेड। T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। खास बात यह है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने सुपर-12 स्टेज में पांच में से चार मुकाबले जीतकर गु्रप-2 में टॉप स्थान हासिल किया। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से सामना होना है। दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

T20 World Cup 2022 में भारत-इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले के बेहद कांटेदार होने की संभावना है। जहां भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से हार के बाद लगातार दो मैच जीतकर फॉर्म पा ली है, वहीं इंग्लैंड की टीम भी न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करके लय में दिख रही है। हालांकि  इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच को लेकर भारत के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं जिसपर ध्यान देना काफी होगा।

रोहित का खराब फॉर्म

इंडिया के लिए चिंता का विषय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म है। रोहित पांच मैचों में 17.80 की औसत से महज 89 रन बना सके हैं। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में महज चार रन बना पाए थे। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ हिटमैन ने 53 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया था। हालांकि बाद में रोहित T20 World Cup 2022 में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। अब सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा तभी बात बनेगी।

Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

वुड-वोक्स से खतरा

T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड की पेस बैटरी से बचकर रहना होगा। खासकर मार्क वुड भारतीय टीम के लिए एक सिरदर्द साबित हो सकते हैं। वुड के पास काफी पेस है और वह गेंदों में विविधता लाने के साथ-साथ खतरनाक बाउंसर फेंकने की क्षमता रखते हैं। इसके साथ ही क्रिस वोक्स, सैम करेन जैसे बॉलर्स भी इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। यदि भारतीय टीम ने इन गेंदबाजों के खिलाफ समझदारी भरी बैटिंग की तो काम आसान हो जाएगा।

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को करवाया ’सूर्या’ नमस्कार, 71 रनों से जीती टीम इंडिया

कोहली-सूर्या पर ज्यादा निर्भरता

T20 World Cup 2022 में भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के ही प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है और दोनों प्लेयर्स खूब रन बटोर रहे हैं। इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। रोहित, हार्दिक, दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज आउट ऑफ टच लग रहे हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले दो मुकाबलों में केएल राहुल ने रन बनाए हैं जो सेमीफाइनल से पहले अच्छी खबर है। अब सेमीफाइनल मुकाबले में पूरी बैटिंग यूनिट को क्लिक करना पड़ेगा।

PAK vs BAN: जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने मौका चूका

इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप से निपटना

इंग्लिश टीम में भी भारत की तरह मैच विनर्स खिलाडिय़ों की भरमार है। कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स लगातार टीम को बढिय़ा शुरुआत दे रहे हैं। T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों का लक्ष्य इन दोनों खिलाडिय़ों को जल्द पवेलियन भेजने पर होना चाहिए। अगर इन दोनों प्लेयर्स को भारतीय टीम जल्द आउट करने में सफल रही तो बाकी इंग्लिश बल्लेबाजों पर प्रेशर आ सकता है। वैसे मिडिल ऑर्डर भी इंग्लैड का मजबूत है और उसके पास बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक जैसे स्टार प्लेयर हैं।

SA vs NED: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को किया बाहर, भारत सेमीफाइनल में, पाक-बांग्लादेश की भी लॉटरी लगी

फील्डिंग में कोताही पड़ सकती है भारी

T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम का फील्डिंग में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय फील्डरों ने मैदान पर कई गलतियां की हैं। उदाहरण के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शान मसूद आसानी से रन-आउट हो जाते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट और रोहित जैसे सीनियर्स खिलाडिय़ों से फील्डिंग में गलतियां देखने को मिली थीं। सेमीफाइनल मुकाबले में एक-एक रन मायने रखेगा, ऐसे में भारतीय प्लेयर्स को को फील्ड पर पूरी तरह चौकस रहना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version