Home Cricket Ind vs Eng: हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित, टीम इंडिया...

Ind vs Eng: हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेट

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। इस बीच खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीसीसीआइ ने एक आधिकारिक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है। इसक चलते शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल को आइसोलेट किया गया है।  BCCI की मेडिकल टीम ने इन्हें आइसोलेट किया है।

Ind vs Eng: K L Rahul पर ठोका जुर्माना, कटी 15% मैच फीस, जानिए वजह

मुख्य कोच रवि शास्त्री भी आइसोलेट

BCCI की ओर दी गई जानकारी के अनुसार शास्त्री सहित आइसोलेट किए गए चारों लोगों  का RT-PCR टेस्ट हुआ है और ये सभी लोग टीम होटल में रहेंगे। टीम इंडिया के साथ वे तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम इसकी अनुमति नहीं दे जाती।

Ind vs Eng Live: चौथे दिन का खेल शुरू, विराट और जडेजा क्रीज पर

लेटरल फ्लो टेस्ट 

भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी सदस्यों का भी लेटरल फ्लो टेस्ट हुआ है। एक टेस्ट कल रात और दूसरा आज सुबह हुआ। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है।

अभी तक सीरीज 1-1 की बराबरी पर

गौरतलब है कि Ind vs Eng के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। अभी सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। यदि इससे पहले हो चुके तीन टेस्ट मैचों के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण भेंट चढ़ गया। हालांकि पहले टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को भारी अंतर से हराया था। लेकिन के बाद तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैड ने पारी और छिहत्तर रनों से पराजित कर अपनी हार का बदला ले लिया। साथ ही सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version