Home Cricket IND vs ENG: यशस्वी की फॉर्म से हिले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज...

IND vs ENG: यशस्वी की फॉर्म से हिले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, बोले-तैयार करो खास प्लान

0
IND vs ENG England’s former cricketers suggested English team to make perfect plan for yashasvi jaiswal

रांची। IND vs ENG: भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड को हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद विशाखापट्टनम और राजकोट लगातार दो मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। राजकोट टेस्ट में तो इंग्लैंड की हालत काफी खराब नजर आई और टीम को 434 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी से रांची में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने इंग्लैंड को खास सलाह देते कहा कि अगर टीम को इस सीरीज में वापसी करनी है तो भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रोकना होगा।

PSL 2024: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने मैच में मचाया गदर, निकला रोहित शर्मा का फैन

यशस्वी जायसवाल के लिए बनाना होगा खास प्लान

पूर्व इंग्लिश दिग्गज मोंटी पनेसर ने कहा कि ‘इंग्लैंड को अगर इस IND vs ENG सीरीज में वापसी करनी है तो उन्हें यशस्वी जायसवाल को जल्दी कैसे आउट किया जाए इसको लेकर प्लान तैयार करना होगा। इंग्लिश गेंदबाजों को जायसवाल के खिलाफ नई गेंद से पांचवें या छठे स्टंप पर गेंद डालने की जरूरत है। फिरकी गेंदबाजों को भी जायसवाल के स्टंप की ओर गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि वह गेंद की लाइन में आकर आक्रमक रवैया अपनाते हैं।’

Manoj Tiwari: संन्यास लेते ही बिफरे मनोज तिवारी, बोले-धोनी से पूछूंगा मुझे ड्रॉप क्यों किया?, विराट-रोहित पर भी निशाना

कमाल के फॉर्म में हैं यशस्वी जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में यशस्वी जायसवाल कमाल की फॉर्म में है। उनका बल्ला इंग्लैंड के हर गेंदबाजों के खिलाफ जमकर चल रहा है। वह इस IND vs ENG सीरीज में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं। उन्होंने पहला दोहरा शतक विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए थे। इसके बाद उनका शानदार फॉर्म राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी बना रहा और उन्होंने इस मुकाबले में 214 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। यशस्वी के सामने अब तक इंग्लिश गेंदबाज काफी बेबस नजर आए हैं। ऐसे में जायसवाल अपने इस कमाल के फॉर्म को आने वाले मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version