Manoj Tiwari: संन्यास लेते ही बिफरे मनोज तिवारी, बोले-धोनी से पूछूंगा मुझे ड्रॉप क्यों किया?, विराट-रोहित पर भी निशाना

0
87
Manoj Tiwari former team india cricketer manoj tiwari spoke about his career, said I will ask dhoni why he was dropped
Advertisement

नई दिल्ली। Manoj Tiwari: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा से बहुत मुश्किल रहा है। अगर टीम में जगह मिल गई तो सबसे बड़ी चुनौती होती उसे लंबे समय तक बनाए रखना। कई होनहार खिलाड़ी टीम में तो आ जाते हैं, लेकिन वह लंबे समय तक टिक नहीं पाते, जबकि कुछ प्लेयर घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाते। हाल ही में, जब मनोज तिवारी बंगाल के लिए अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया, तो उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा अफसोस साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रवैये प्रति अपनी निराशा जाहिर की।

KKR को लगा झटका; इंग्लिश पेसर एटकिंसन ने IPL 2024 से नाम वापिस लिया, दुष्मंथा चमीरा को मिला मौका

शतक लगाने के बाद भी टीम से हो गए थे बाहर

संन्यास के बाद Manoj Tiwari ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह किसी दिन पूर्व कप्तान धोनी से यह जानना चाहते हैं कि शतक लगाने और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद भी उन्हें लगातार 14 मैचों तक क्यों बाहर रखा गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था, जबकि उस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे कुछ शीर्ष खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मौका मिलने पर मैं उनसे जरूर पूछूंगा। मैं यह सवाल निश्चित रूप से पूछूंगा। मुझे शतक लगाने के बाद टीम से क्यों बाहर कर दिया गया, खासकर उस ऑस्ट्रेलिया दौरे में जहां कोई भी रन नहीं बना रहा था, न तो विराट कोहली, न ही रोहित शर्मा और न ही सुरेश रैना।’

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह को आराम, केएल राहुल की होगी वापसी; प्लेइंग में होंगे बड़े बदलाव

टेस्ट कैप नहीं मिलने पर जताया अफसोस

इसके अलावा मनोज ने टेस्ट कैप नहीं मिलने पर भी अफसोस जताया। प्रैक्टिस मैचों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारियों और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने आंकड़ों का हवाला देते हुए Manoj Tiwari ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में उनके प्रयासों के बावजूद युवराज सिंह को चुना। उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने 65 फर्स्ट क्लास मैच पूरे कर लिए थे, तो मेरा बल्लेबाजी औसत लगभग 65 था। तब ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई थी, और मैंने अभ्यास मैच में 130 रन बनाए थे, फिर इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 93 रन बनाए थे। मैं बहुत करीब था, लेकिन उन्होंने युवराज सिंह को चुना। तो टेस्ट कैप और शतक लगाने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बावजूद मुझे नजरअंदाज कर दिया गया…मुझे लगातार 14 मैचों तक नजरअंदाज किया गया।’

PSL 2024: बाबर आजम का धमाल, एक मैच में बना डाले कई कीर्तिमान

तिवारी ने 2008 में किया था डेब्यू

बता दें कि Manoj Tiwari ने साल 2008 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और 7 साल और आठ अलग-अलग सीरीज में वह 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले। दिसंबर 2011 में, उन्होंने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। हालांकि, उन्हें अगला मौका पाने के लिए 7 और महीने इंतजार करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here