IND vs ENG: बढ़ते विवादों के बीच बड़ा फैसला, अब सीरीज विजेता को मिलेगा ‘पटौदी मेडल’!

529
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस सीरीज के विजेता कप्तान को ‘पटौदी मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा। इस पहल के जरिए भारत और इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास की इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता में पटौदी परिवार का नाम हमेशा के लिए जुड़ा रहेगा। पटौदी परिवार का दोनों देशों की क्रिकेट विरासत में गहरा जुड़ाव रहा है। इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी, दोनों ने भारत के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी की और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेला। यही कारण है कि वर्षों से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को ‘पटौदी ट्रॉफी’ के नाम से खेला जाता रहा है।

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी को लेकर उठा था विवाद

दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने IND vs ENG के बीच होने वाली सीरीज में मिलने वाली ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी करने का फैसला किया था। इसकी औपचारिक घोषणा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में की जानी थी, लेकिन अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के कारण इसे टाल दिया गया। इस फैसले पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी आग्रह किया कि पटौदी परिवार का नाम भारत-इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का हिस्सा बना रहना चाहिए।

SL vs BAN: पहले ही दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों का गदर, ठोक डाले दो शतक

जय शाह के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला

इस मुद्दे को सुलझाने में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी अहम भूमिका निभाई। सूत्रों के मुताबिक जय शाह और तेंदुलकर की पहल के बाद ईसीबी ने सहमति जताई और तय किया कि भले ही ट्रॉफी का नाम ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ रखा जाए, लेकिन IND vs ENG सीरीज के विजेता कप्तान को ‘पटौदी मेडल’ भी प्रदान किया जाएगा। इस नई व्यवस्था की औपचारिक घोषणा 19 जून को लीड्स में सीरीज के पहले टेस्ट से ठीक एक दिन पहले की जाएगी। तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।

Share this…