IND vs ENG: अभ्यास सत्र ने बता दी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बस कंबोज और कृष्णा पर अटका फैसला

477
Advertisement

मैनचेस्टर। IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय चोट से जूझ रही है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अंगूठे की चोट के कारण चौथे टेस्ट से तो ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी कमर की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। कमर की चोट फिर उभर आने के बाद एक और तेज गेंदबाज आकाश दीप का बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में खेलना नामुमकिन लग रहा है क्योंकि सोमवार को हुए फिटनेस टेस्ट में वह फेल हो गए और बाद में अभ्यास सत्र में गेंदबाजी भी नहीं की। अब कोच गौतम गंभीर के पास प्रसिद्ध कृष्णा और हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज में से किसी एक पर दांव लगाने का मौका है।

फिलहाल कंबोज का पलड़ा भारी, नेट्स में दिखाया दम

हालांकि चयन की इस दौड़ में कंबोज का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि IND vs ENG इस सीरीज में खेले दो मैचों में कृष्णा की गेंदबाजी की बहुत आलोचना हुई थी। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारतीय गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण रणजी और दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कंबोज को बुलाया गया था। वह रविवार को भारतीय टीम से जुड़ गए थे। इधर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की निगरानी में आकाश का फिटनेस टेस्ट हुआ। आकाश ने मुख्य मैदान में एक साइड विकेट पर लगभग 15 मिनट तक गेंदबाजी की, लेकिन वह पूरी गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे।

इधर, नेट्स पर कंबोज ने दिखाया दम

वहीं सोमवार को IND vs ENG दौरे के दौरान पहली बार नेट सत्र में उतरे कंबोज ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से तुरंत प्रभाव डाला। पहली ही गेंद पर कंबोज ने सटीक गेंदबाजी की जिसके बाद केएल राहुल बोले, अच्छी शुरुआत। कंबोज ने करीब 40 मिनट गेंदबाजी की और राहुल व यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों के सामने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने लेंथ को अनुशासित रखा और 6-8 मीटर के निशान पर गेंदें पटकीं जिससे नेट पर अभ्यास कर रहे भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई।

PAK vs BAN: आज इज्जत और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका

बुमराह का खेलना तय, पंत भी फिट

भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही कहा था कि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IND vs ENG पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे और सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज ने कहा कि जस्सी भाई इस मैच में जरूर खेलेंगे। यानी अब तय हो गया कि भारत के मुख्य दो तेज गेंदबाज जसप्रीत और सिराज होंगे। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच हरी-भरी और थोड़ी नम नजर आ रही है। उस पर सोमवार को पानी भी डाला गया। अगर इसकी घास नहीं निकाली जाती है तो टीम संयोजन पर विशेष ध्यान देना होगा। अभ्यास सत्र और स्लिप की फील्डिंग को देखकर लग रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम छह बल्लेबाज, एक स्पिन आलराउंडर, एक तेज आलराउंडर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

https://fitsportsindia.com/cricket/rcb-vs-kkr-match-preview-10th-match-of-ipl-2021-live-cricket-score/

Share this…