Ind vs Eng 4th T20: इंग्लैंड को 186 रन का टारगेट, ओस रहेगी अहम फैक्टर

0
1184
Advertisement

Ind vs Eng 4th T20: इंग्लैंड ने टाॅस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी

अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Ind vs Eng के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है।इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 185 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 186 रन बनाने होंगे। भारत की पारी के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। जिन्होंने टी20 करियर के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा।

सूर्यकुमार ने डेब्यू पारी में लगाई फिफ्टी
सूर्यकुमार डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा डेब्यू पारी में फिफ्टी लगा चुके हैं। सूर्यकुमार ने इस सीरीज के दूसरे ही मैच में डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

के एल राहुल 14 रनों के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच थमा बैठे। तमाम कोशिशों के बावजूद राहुल लगातार चौथे मैच में भी असफल रहे हैं। भारत को कुछ गेंदों के अंतराल पर ही तीसरा झटका लगा है। कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर आदिल रशीद की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम करन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया। रिषभ पंत 30 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेली। वे 18 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित बल्लेबाजी में असफल लेकिन बने 9 हजारी

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उन्हें रिटर्न कैच दे बैठे। इससे पहले, रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाया। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं।रोहित ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। कप्तान विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में 287 पारियों में 41.77 की औसत से 9,650 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 8,494 रन बनाए हैं।

ATP 500 tournament : Bopanna-Qureshi की जोड़ी को मिली हार

ईशान किशन को इंजरी

टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को इंजरी की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा जबकि उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया। वहीं पिछले तीन मुकाबलों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले स्पिनर युजवेंद्रा चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया जबकि राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया।

Bosphorus Boxing Tournament: निकहत जरीन ने वर्ल्ड चैंपियन को हराकर किया उलटफेर

केएल राहुल लगातार फ्लॉप होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं। टीम में दो ही बदलाव किए गए हैं जबकि अन्य खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में भुवी का साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं तो वहीं बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं जबकि बतौर शुद्ध स्पिनर राहुल चाहर टीम में हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

Champions League : Real Madrid रिकॉर्ड 36वीं बार क्वार्टर फाइनल में

इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का मौका

इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लिश टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह पिछले दो साल में भारत को किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हराने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत को फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद से टीम इंडिया लगातार 6 टी-20 सीरीज से अजेय है।

भारतीय टीम
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर।

इंग्लैंड टीम
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here