Ind vs Eng 3rd T20: ऐसी रही कोहली-पांड्या की आतिशबाजी, इंग्लैंड को 157 रन का टारगेट

0
1513
Ind vs Eng 3rd T20, Live Cricket Score India vs England Rohit Sharma latest Sports
Advertisement

अहमदाबाद। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली की नाबाद 77 रनों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाए। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 157 रन बनाने होंगे। विराट ने अपनी शानदार पारी में सिर्फ 46 गेंदों का सामना किया। एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर विराट जमे रहे। यही कारण रहा कि भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। हार्दिक पांड्या पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। पांड्या ने 17 रन बनाए। कोहली और पांड्या के बीच 70 रनों की शानदार साझेदारी हुई।

16वें ओवर से कोहली ने बदला गियर

15वें ओवर के समाप्त होने पर भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन था। यहीं से कोहली ने गियर बदला। 16वें ओवर में कोहली ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बटोरे। अब भारत का स्कोर 100 रन पर पहुंच चुका था। 17वें ओवर में कोहली और पांड्या ने 14 रन बटोरे। 18वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी इंग्लैंड ने अपने सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड को सौंपी। लेकिन वुड के इस ओवर में कोहली ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बटोरे। 19वें ओवर में भी भारत ने 11 रन बनाए। जबकि 20वें ओवर में हार्दिक पांड्या आउट जरूर हुए लेकिन भारत ने 14 रन फिर भी बना लिए।

कोहली ने रिषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। यह जोड़ी सफल भी होती दिखाई दे रही थी। लेकिन कप्तान कोहली की गलत काॅल पर तीसरा रन लेने के चक्कर में रिषभ पंत रन आउट हो गए। पंत ने 25 रन बनाए। दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई।

ऐसे गिरे विकेट

केएल राहुल आज भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। मार्क वुड ने उन्हें बोल्ड कर दिया। राहुल ने पिछले 4 टी-20 में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में भी वे जीरो पर आउट हुए थे। सीरीज में पहला मैच खेलने उतरे रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं। मार्क वुड की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उनका कैच लपका। रोहित ने 15 रन बनाए। इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ईशान किशन को कैच आउट कराया। ईशान ने 9 बॉल खेलकर सिर्फ 4 रन बनाए।

आर्चर ने रोहित का कैच छोड़ा

लाल मिट्टी की टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड के कप्तान ने पहला ओवर स्पिनर आदिल राशिद को दिया। इसमें 5 रन बने। दूसरा ओवर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लेकर आए। उन्होंने पहली बॉल 135 की रफ्तार से की, जिस पर रोहित ने सीधा शॉट खेलते हुए हाथ मैं कैच दिया। इस मौके को आर्चर ने गंवा दिया और रोहित को जीवनदान मिल गया। इस समय रोहित 4 रन बनाकर खेल रहे थे।

Wrestling ट्रायल्स: संदीप सिंह मान पहुंचे एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में

मोर्गन के 100 टी-20  

इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम में एक बदलाव किया। टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया। मोर्गन अपना 100वां टी-20 खेल रहे हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के चौथे प्लेयर बन गए हैं। पाकिस्तानी शोएब मलिक 116 मैच के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो अपना 109वां टी-20 खेल रहे। न्यूजीलैंड के रोस टेलर 102 मैच के साथ तीसरे प्लेयर हैं।

Wrestling ट्रायल्स: संदीप सिंह मान पहुंचे एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में

वुड चोट से उबरे, आदिल रशीद भी शामिल

इंग्लैंड की टीम में भी आज तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए। तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट से उबर गए हैं। वुड को आज की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वुड काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। वुड के अलावा स्पिनर आदिल रशीद भी इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं।

Sushil Kumar नहीं होंगे एशियन ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स में शामिल

दोनों टीमें

  • इंडिया: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

इतिहास रचेंगी Sarah Taylor, पुरुष क्रिकेटरों को पहली बार कोचिंग देगी महिला

दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मुकाबले जीतकर बराबरी पर हैं। पहले मैच में जहां इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए बाजी मारी।

दर्शकों को होना पड़ा निराश

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीन टी-20 मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। BCCI ने सोमवार रात को यह फैसला लिया, जिससे राजस्थान, मध्य प्रदेश (MP) और दिल्ली से आए दर्शकों में मायूसी छा गई। मंगलवार को मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे दर्शकों को निराश होना पड़ा। फैन्स के मुताबिक जिस समय BCCI ने फैसला लिया, उस समय वे यात्रा कर रहे थे, जिससे इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। गौरतलब है कि इससे पहले सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में जाने की मंजूरी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here