IND vs ENG : यशस्वी 87 रन बनाकर आउट, टी-ब्रेक पर भारत का स्कोर 182/3

319
IND vs ENG 2nd test Live Score update, India vs England, Yashasvi Jaiswal, Latest Sports Update
Advertisement

बर्मिंघम । IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत नाबाद हैं।

यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। जायसवाल ने टेस्ट करियर में चौथी बार 80 से 99 रन के बीच में विकेट गंवाया है। करुण नायर (31 रन) को ब्रायडन कार्स और केएल राहुल (2 रन) को क्रिस वोक्स ने आउट किया।

पहले सेशन में दोनों टीमें बराबर, यशस्वी का अर्धशतक

IND vs ENG 2nd Test Match का पहला सेशन दोनों टीमों के नाम रहा। लंच तक खेले गए 25 ओवर्स के खेल में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। भारत को पहला झटका शुरू में ही लग गया। जबकि केएल राहुल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि 24वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां करुण नायर 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ब्रायडन कार्स ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया।

लंच पर यशस्वी जायसवाल 62 रन पर नाबाद लौटे। 22वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने जोश टंग के ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर चौके लगाए। जायसवाल ने टेस्ट करियर में 11वां अर्धशतक पूरा किया है।

भारतीय टीम में 3 बदलाव

भारतीय टीम ने 3 बदलाव किए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा, हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। अगर पिच में कुछ है, तो पहले दिन ही रहता है। टीम में तीन बदलाव किए हैं, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप खेल रहे हैं। बुमराह IND vs ENG 2nd Test मैच में नहीं खेलेंगे, यह सिर्फ उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का फैसला है।

तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, वहां पिच में ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है, इसलिए बुमराह को वहां के लिए बचाकर रखा है। कुलदीप को खिलाने का मन था, लेकिन अंत में बैटिंग को थोड़ा और गहराई देने का फैसला किया।

IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

https://fitsportsindia.com/cricket/india-vs-england-1st-test-in-nottingham-will-team-india-make-this-record-in-89-years/

Share this…