Home Cricket IND vs ENG: टीम इंडिया ने तीसरे दिन के लिए बनाया खास...

IND vs ENG: टीम इंडिया ने तीसरे दिन के लिए बनाया खास प्लान, आज रोहित शर्मा पर निगाहें

0
IND vs ENG 2nd test day 3, all eyes on rohit sharma’s innings today, team india targeting big score, live updates

विशाखापट्टनम। IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 171 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड की पहली पारी 256 रनों पर सिमट गई। भारत ने 396 रन बनाए थे। हैदराबाद टेस्ट में दूसरे दिन स्टंप के समय भारत के पास 175 रनों की लीड थी। इंग्लैंड मैच में कहीं नहीं दिख रहा था। लेकिन तीसरे दिन उन्होंने दमदार वापसी की और फिर चौथे दिन मुकाबला ही जीत लिया। उससे पहले 2022 में बर्मिंघम में हुए टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इंग्लिश टीम तीसरी और चौथी पारी में पलटवार के लिए जानी जाती है। ऐसे में विशाखापत्तनम में टीम इंडिया को सचेत रहने की जरूरत है। हम आपको बताते हैं कि तीसरे दिन इंग्लैंड के पलटवार से बचने के लिए भारत को क्या करना चाहिए।

आज विकेट फेंकने से बचना होगा, बड़ा स्कोर जरूरी

भारतीय बल्लेबाजों को विकेट फेंकने से बचना पड़ेगा। सेट होकर लंबी पारी खेलने की कोशिश करनी होगी। IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच में अभी तीन दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में हड़बड़ी करनी की जगह विकेट बचाकर खेलना होगा। तीसरे दिन के खेल के बाद भी मैच में दो दिन का समय बचेगा। ऐसे में भारतीय टीम को पारी घोषित करने की हड़बड़ी से बचना होगा। इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से चौथी पारी में दमदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया।

ICC Test Ranking: गेंदबाजी में अश्विन, ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर

स्पिनर्स पर हावी हो और कम से कम 250 रन जरूरी

भारतीय टीम को पहली पारी 143 रनों की बढ़त मिली है। टीम को अपनी दूसरी पारी में कम से कम 250 रन बनाने की कोशिश करनी होगी। इससे इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य रहे। क्योंकि चौथी पारी में बैटिंग आसान नहीं होगी। इंग्लैंड का स्पिन अटैक युवा है। सभी को मिलाकर 10 टेस्ट का भी अनुभव नहीं है। लेकिन IND vs ENG पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें हावी होने का मौका दे दिया था। सेट हुए थे। दूसरी पारी में वैसी गलती नहीं करनी होगी।

ISSF World Cup: दिव्यांश सिंह पंवार ने रचा इतिहास, विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

धोनी का खास रिकॉर्ड तोडऩे से 2 कदम दूर रोहित

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 96 पारियों में रोहित शर्मा ने 3828 रन बनाए हैं, जिसमें 77 छक्के शामिल हैं। रोहित IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अगर 2 छक्के लगाते हैं तो वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जडऩे के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे। एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 छक्के लगाए हैं।

Australian Open: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 की उम्र में जीता ग्रैंडस्लैम खिताब; बना विश्व रिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाला भारतीय

वीरेंद्र सहवाग: 91 छक्के

एमएस धोनी: 78 छक्के

रोहित शर्मा: 77 छक्के

सचिन तेंदुलकर: 69 छक्के

कपिल देव: 61 छक्के

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version