IND vs ENG: शुभमन गिल का बैटिंग स्पॉट कंफर्म, अब नं. 3 की मशक्कत; बाकी प्लेइंग XI तय

598
IND vs ENG 1st test, Rishabh Pant Ends Suspense On Batting Order, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानि शुक्रवार, 20 जून से लीड्स में होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत ने शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन कन्फर्म कर भारतीय फैंस के सवालों का भी जवाब दे दिया है। दरअसल, विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद सवाल यह था कि नंबर-4 की पोजिशन को कौन भरेगा। बतौर ओपनर करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल पिछले कुछ समय से नंबर-3 पर खेल रहे हैं। ऐसे में वह नंबर-4 पर अपने आप को डिमोट कर टीम इंडिया की रीड की हड्डी बनेंगे या किसी और खिलाड़ी को मौका देंगे?

शुभमन गिल ही होंगे विराट के उत्तराधिकारी

ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्फर्म कर दिया है कि शुभमन गिल ही विराट कोहली के उत्ताराधिकारी होंगे जो IND vs ENG सीरीज में नंबर-4 का भार संभालेंगे। ऐसे में अब टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन चुनने में ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल का पारी का आगाज करना तय है। राहुल ने पिछले इंग्लैंड दौरे पर भी भारत के लिए ओपनिंग कर शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वह बतौर ओपनर ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं।

नंबर तीन पर सुदर्शन और ईश्वरन की दावेदारी

अब नंबर-3 के दो दावेदार साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन है। IND vs ENG दौरे से पहले दोनों ने ही डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बनाए है। गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी साई सुदर्शन के रूप में लेफ्टी ऑप्शन को देखते हुए उन्हें तरजीह दे सकती है। नंबर-4 पर उतर कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया की रीड की हड्डी बनेंगे। वहीं ऋषभ पंत यह भी बता चुके हैं कि उनकी प्लानिंग नंबर-5 पर उतरने की है।

BCCI को ₹538 करोड़ का फटका, बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, कोच्चि टस्कर्स को देना होगा हर्जाना

शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की

ऐसे में टीम इंडिया करुण नायर को नंबर-6 पर मौका दे सकती है। नंबर-7 और 8 का स्पॉट ऑलराउंड्स का होगा, जिसे रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर आसानी से भरेंगे। ठाकुर IND vs ENG पहले टेस्ट से पूर्व खेले गए इंट्रा स्क्वॉड मैच में शतक ठोक नीतीश रेड्डी से इस रेस में आगे निकले हैं। अंत में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। परिस्थितियों को देखते हुए भारत कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को भी मौका दे सकता है।

SL vs BAN: श्रीलंकाई जमीन पर बांग्लादेश की बादशाहत, दूसरे दिन भी दबदबा कायम

IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Share this…