IND vs BAN: जीत के साथ मनेगा नए साल का जश्न, आज के मैच में यह होगी प्लेइंग 11

0
139
IND vs BAN 2nd Test this will be Team India playing 11
Advertisement

ढाका। IND vs BAN दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने चटगांव में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेती है। उसकी नजर अब क्लीन स्वीप पर होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की जंग में दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरी और कुल सातवीं टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। IND vs BAN के बीच यह 13वां टेस्ट मैच होगा। भारत ने 10 मैच जीते और दो ड्रॉ खेले हैं। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट में जीत का रिकॉर्ड शत प्रतिशत है। इससे पहले खेले दोनों टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया है।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले संकट, कप्तान राहुल चोटिल, होगा इस होनहार का डेब्यू

शेरे बांग्ला स्टेडियम पर शानदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 12 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैदान पर पिछली बार टीम इंडिया जनवरी 2010 में खेली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैच खेली चुकी है। दोनों में उसे जीत मिली है। 2010 से पहले टीम इंडिया यहां 2007 में खेली थी। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में उसने पारी और 239 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास IND vs BAN मैच में आज यहां जीत की हैट्रिक लगाने का भी मौका होगा। साल 2000 से भारत और बांग्लादेश के बीच यह आठवीं टेस्ट सीरीज है। 2015 में हुआ एक मैच ड्रॉ रहा था।

Suryakumar Yadav शतक से चूके, लेकिन खटखटाया टेस्ट टीम का दरवाजा

दक्षिण अफ्रीका से है डब्ल्यूटीसी में दूसरे स्थान की रेस

शीर्ष दो स्थानों के लिए डब्ल्यूटीसी की रेस दिलचस्प हो गई है। 79.92 पीसीटी (अंकों का प्रतिशत) के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 55.77 पीसीटी के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 54.55 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला टेस्ट दो दिन में हारने से दक्षिण अफ्रीका को पीसीटी में नुकसान हुआ है। उसे अभी दो टेस्ट मैच और खेलने हैं। ऐसे दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर आने के लिए 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी। इसलिए भारतीय टीम IND vs BAN दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज कर अपने दूसरे स्थान को बरकरार रखने के साथ ही मजबूत भी करना चाहेगी।

Messi: अर्जेंटीना में जश्न के दौरान बाल-बाल बचे मेसी सहित 5 खिलाड़ी, हो जाते हादसे का शिकार

गिल और कुलदीप के पास सुनहरा मौका

नियमित कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में खेलने वाली भारतीय टीम के अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना कम है। IND vs BAN पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज कुलदीप यादव के पास अपनी फॉर्म को कायम रखने का स्वर्णिम मौका होगा। यदि रोहित शर्मा फिट होते तो चटगांव में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले शुभमन गिल को टीम से बाहर करना बड़ी चुनौती होती। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले केएल राहुल के पास खराब फॉर्म से बाहर निकलने का अंतिम अवसर होगा।

Lionel Messi का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक सोशल मीडिया पोस्ट पर 5 करोड़ लाइक्स

केएल राहुल के खेलने पर संशय

राहुल दूसरे टेस्ट से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर राहुल नहीं खेलते हैं तो उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। अगर राहुल खेलते हैं तो प्लेइंग-11 में बदलाव होना मुश्किल है। वहीं, राहुल के नहीं खेलने पर अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू कर सकते हैं। IND vs BAN पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 90 और नाबाद 102 रन की बेहतरीन पारियां खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी तीसरे नंबर पर अपना स्थान पक्का किया है। दूसरे टेस्ट में भी पुजारा से भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

तीन साल बाद विराट से टेस्ट शतक की उम्मीद

विराट कोहली ने अपना अंतिम टेस्ट शतक नवंबर 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ ही लगाया था। ऐसे में तीन साल बाद विराट फिर से बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे। IND vs BAN पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर मेजबान बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के संकेत दिए हैं। भारत के खिलाफ पदार्पण कर दूसरी पारी में शतक लगाने वाले 24 वर्षीय युवा ओपनर जाकिर हसन ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, कप्तान शाकिब अल हसन से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: महमूदुल हसन, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्किन अहमद/नसुम अहमद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here