मुंबई। Suryakumar Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में 3 के रन रेट से स्कोर किया और दूसरी पारी में यह बढ़कर 4 तक पहुंच गया। आमतौर पर टीम इंडिया के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में इससे ज्यादा तेज रफ्तार से रन नहीं बनाते। इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ के युग में यह रफ्तार कम नजर आती है। सवाल यह है कि रनों के इस रफ्तार को टीम इंडिया कैसे बढ़ाए? मुंबई में इस सवाल का जवाब भी मिल गया। Suryakumar Yadav ने रणजी मैच में अपने प्रदर्शन से ऐलान कर दिया कि बदलते वक्त के साथ तालमेल बिठाने के लिए उनके लिए टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे खोलने का वक्त आ गया है।
Suryakumar Yadav played 80 ball 90 for Mumbai against Hyderabad in Ranji Trophy knocks Indian Test team door | Now ‘Surya’ will shine in the Test team too! India may soon get its own ‘baseball’ -justbedifferent https://t.co/Zv9HqG1JJq
— Just Be Different (@Mubashirtitan) December 20, 2022
रणजी मैच में खेली 90 रनों की शानदार पारी
सूर्यकुमार यादव ने लगभग तीन साल में अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच अपने होमटाउन में खेला। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए Suryakumar Yadav ने चार दिनों के इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और 80 गेंद में 90 रन की पारी खेली। सूर्या ने 112.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 15 चौकों के साथ 1 छक्का भी लगाया। टी20 फॉर्मेट में 360 डिग्री की एंगल वाली बल्लेबाजी से सबको हैरान करने वाले यादव ने टेस्ट क्रिकेट के मिजाज वाले रणजी ट्रॉफी मैच में भी अपना वही जादू बरकरार रखा।
PAK vs ENG: तीसरा टेस्ट इंग्लैंड 8 विकेट से जीता, पाकिस्तान का शर्मनाक क्लीन स्वीप
सूर्या खुद भी कई बार टेस्ट खेलने की जता चुके इच्छा
Suryakumar Yadav पिछले 12 महीने में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत के बेस्ट बैटर के रूप में उभरे हैं। उन्होंने सफेद गेंद के साथ जारी अपनी आक्रामकता को लाल बॉल के साथ भी जारी रखा। बता दें कि मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपना पिछला फर्स्ट क्लास मैच फरवरी 2020 में खेला था। सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा कई बार जाहिर कर चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेली इस पारी के बाद बीसीसीआई उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में आजमाने पर गंभीरता से विचार कर सकता है।
PAK vs ENG: इतिहास बनाने से महज 55 रन दूर इंग्लैंड, पाक का होगा सूपड़ा साफ
रहाणे-जायसवाल ने खेली शतकीय पारियां
एलीट ग्रुप बी के इस मुकाबले के पहले दिन Suryakumar Yadav के अलावा मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारियां खेलीं। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए 195 गेंद में 162 रन की पारी खेली। वहीं रहाणे स्टंप के समय 190 गेंदों में 139 रन बनाकर क्रीज पर मुस्तैद थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट पर 457 रन बना लिए।