IND vs BAN: आज भारत जीत के लिए तो बांग्लादेश हार टालने के लिए लगाएगा दम, मौसम की भी अहम भूमिका

0
240
IND vs BAN
Advertisement

कानपुर। IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है। बांग्लादेश का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 26 रन है। इस तरह बांग्लादेश टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 26 रन पीछे है। टेस्ट के पांचवें दिन भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है, इसके अलावा ड्रॉ के आसार हैं। लेकिन, बांग्लादेश जीत के लिए देख रहा है! पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज ने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज बांग्लादेश की रणनीति क्या होगी?

आज का पहला सत्र दोनों टीमों के लिए होगा अहम

मेंहदी हसन मिराज ने कहा कि IND vs BAN दूसरा टेस्ट जहां खड़ा है, वहां से कोई भी परिणाम संभव है। ऐसा नहीं है कि हम यहां से बस मैच हार सकते हैं, हमने ऐसी स्थिति से कई टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। अब तक यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बढिय़ा है। मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन अगर हम पहले सेशन अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो यह हमारे लिए पॉजिटिव होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम यहां से जीत के लिए देखते हैं तो मुझे लगता है अधिक वक्त की दरकार है। इस तरह हमारे पास टेस्ट जीतने का अवसर निश्चित तौर पर है।

बांग्लादेश के आलराउंडर को अब भी जीत की उम्मीद

मेंहदी हसन मिराज आगे कहते हैं कि IND vs BAN कानपुर टेस्ट में पांचवें दिन का खेल होना है, हमें भारतीय टीम को लक्ष्य देना होगा। इसके बाद 10 बल्लेबाजों को आउट करना होगा, लेकिन इस वक्त हम जीत से ज्यादा टेस्ट बचाने की सोच रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि हम पांचवें दिन ज्यादा से ज्यादा वक्त तक बल्लेबाजी करें..इसके बाद अगर ऐसे हालात बनते हैं तो हम निश्चित तौर पर जीत के लिए जाएंगे, लेकिन पहले हम अपने बारे में सोच रहे हैं। इस वक्त हमारा फोकस टेस्ट बचाने पर है।

IND vs BAN: भारत का दे दनादन; ‘टेस्ट को बनाया वन डे’, नतीजा निकलना तय; स्टंप्स तक बांग्लादेश 26/2

पांचवें दिन मैच में अनुकूल मौसम के आसार

अब इस टेस्ट मैच के 5वें दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो फैंस के लिए ये काफी अच्छी खबर है कि पूरे दिन मौसम रहने की उम्मीद है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में 1 अक्टूबर को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, वहीं तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके अलावा हवा की रफ्तार को लेकर बात की जाए तो वह 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। भारतीय टीम यदि बांग्लादेश के खिलाफ IND vs BAN कानपुर टेस्ट मैच में ड्रॉ खेलती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर तो बरकरार रहेगी लेकिन अंकों के प्रतिशत में उसे नुकसान होगा।