चेन्नई। IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की पारी 376 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सर्वाधिक 113 रनों का योगदान रविचंद्रन अश्विन ने दिया। हालांकि कल के दूसरे नाबाद खिलाड़ी रविंद्र जडेजा दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए। जडेजा ने 86 रनों का योगदान दिया। अश्विन और जडेजा के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट हांसिल किए।
1ST Test. WICKET! 91.2: Jasprit Bumrah 7(9) ct Zakir Hasan b Hasan Mahmud, India 376 all out https://t.co/fvVPdgY1bR #INDvBAN @IDFCFIRSTBank #1stTEST
— BCCI (@BCCI) September 20, 2024
भारत ने पहले दिन के 339/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। टीम इंडिया के पहला झटका रविंद्र जडेजा के रूप में लगा। वे दूसरे दिन एक भी रन नहीं बना सके। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। आफ स्टंप के बाहर से स्विंग लेती बॉल जडेजा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। तस्कीन ने अश्विन-जडेजा की पार्टनरशिप ब्रेक की। 89वें ओवर में इंडिया ने 8वां विकेट गंवाया। तस्कीन अहमद ने ओवर की 5वीं बॉल पर आकाश दीप को कप्तान नजमुल हसन शांतो के हाथों कैच कराया। आकाश लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल हवा में उछल गई और शांतो ने आसान कैच पकड़ा।
An incredible innings comes to an end, and R Ashwin leaves with a standing ovation from Chennai 👏https://t.co/hBUP43TiZJ #INDvBAN pic.twitter.com/NT50TXIVVb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 20, 2024
91वें ओवर में भारत ने 9वां विकेट गंवा दिया। यहां रविचंद्रन अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने 102 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उन्हें तस्कीन अहमद ने नजमुल हसन शांतो के हाथों कैच कराया। जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। बुमराह का विकेट हसन महमूद ने हांसिल किया।
The 199-run stand is broken; Ravindra Jadeja can’t add more to his overnight score!https://t.co/hBUP43TiZJ #INDvBAN pic.twitter.com/nGQYypiO2b
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 20, 2024
पहले दिन भारत का टॉप ऑर्डर फेल
गुरुवार को शुरू हुए IND vs BAN 1st Test में टीम ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 195 रन की पार्टनरशिप कर दी। अश्विन ने होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाई, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यशस्वी जायसवाल ने 56, ऋषभ पंत ने 39 और केएल राहुल ने 16 रन बनाए। रोहित शर्मा और विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश से हसन महमूद ने 4 विकेट लिए। 1-1 सफलता मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को मिली। दूसरे दिन का खेल शनिवार को सुबह 9रू30 बजे से शुरू होगा।
भारत ने जीती Asian Champions Trophy, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर
अश्विन की सेंचुरी और जडेजा की फिफ्टी
रविचंद्रन अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 74वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर सेंचुरी पूरी की। उनके टेस्ट करियर की यह छठी सेंचुरी है। जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यह जडेजा की 21वीं टेस्ट फिफ्टी है। उन्होंने 68वें ओवर में हसन महमूद की पहली बॉल पर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की।
Women’s T20 World Cup में छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा, ICC का बड़ा ऐलान
IND vs BAN : तीनों सेशन का खेल
पहला सेशन- जायसवाल-पंत ने संभाला
IND vs BAN 1st Test के पहले दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा। दिन के पहले घंटे में बांग्लादेशी पेसर्स ने उछाल और स्विंग से भारतीय बैटर्स को दबाव में डाला। हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा (6 रन), शुभमन गिल (शून्य) और विराट कोहली (6 रन) को पवेलियन भेजा। यहां भारतीय टीम का स्कोर 35 रन था। ऐसे में जायसवाल और पंत की साझेदारी ने भारत की वापसी कराई। लंच तक स्कोर 88/3 रहा।
दूसरा सेशनः बांग्लादेश पड़ा भारी
पहले दिन का दूसरा सेशन बांग्लादेश के नाम रहा है। इस सेशन में 3 विकेट गिरे और 88 रन बने, लेकिन पहले सेशन में पंत-जायसवाल की साझेदारी के दम पर इंडिया वापसी करने में कामयाब रहा था। टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 6 विकेट 176 रन बनाए।
तीसरा सेशनः अश्विन-जडेजा के नाम
पहले दिन का तीसरा सेशन भारत के नाम रहा है। टीम ने इस सेशन में बिना कोई विकेट खोए 163 रन बनाए। अश्विन ने सेंचुरी और जडेजा ने हाफ सेंचुरी लगाई। दोनों ने बांग्लादेश को विकेट के लिए तरसा दिया और 5 से भी ज्यादा के रन रेट से स्कोर किया।
Wrestling : 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती की वापसी के लिए सक्रिय हुआ WFI
IND vs BAN 1st Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।