Home Cricket IND vs BAN: 150 रन भी नहीं बना सकी बांग्लादेश, लेकिन भारत...

IND vs BAN: 150 रन भी नहीं बना सकी बांग्लादेश, लेकिन भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन; रोहित फिर जल्दी लौटे

0
ind vs ban 1st test team Bangladesh failed to reach 150 runs mark, jasprit bumrah took 4 wickets, India started 2nd inning

चेन्नई। IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन बांग्लादेश मात्र डेढ़ सत्र में ऑलआउट हो गई है। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम मात्र 149 रन पर ढेर हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को दूसरी पारी में 227 रन की बढ़त है। हालांकि भारत ने फॉलोऑन नहीं देकर दूसरी पारी की शुरूआत की लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

IND vs BAN : भारत की पहली पारी 376 रनों पर सिमटी, अश्विन ने ठोके 113 रन

बुमराह की गेंदबाजी के आगे ढह गई बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए 177 बनाने थे, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। भारत की पहली पारी 376 रन पर समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 40 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शदमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर झटका दिया था। वह दो रन बना सके थे। इसके बाद आकाश दीप ने पारी के नौवें ओवर यानी लंच से ठीक पहले लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटका कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।

IPL Auction : बीसीसीआई तैयारी में जुटा, नवंबर में आयोजन लेकिन देश से बाहर!

आकाशदीप की गेंदबाजी ने भी किया प्रभावित, दिए शुरूआती झटके

आकाश ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर जाकिर हसन को आउट किया। वहीं दूसरी गेंद पर मोमिनुल हक को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। जाकिर ने तीन रन बनाए, जबकि मोमिनुल खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश की टीम को लंच के ठीक बाद चौथा झटका लगा। सिराज ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह आठ रन बना सके।

IND vs BAN : दूसरे दिन पहला सत्र अहम, अश्विन-जडेजा टिके तो भारत मजबूत

रविंद्र जडेजा ने शाकिब और लिटन की साझेदारी को तोड़ा

शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच पनप रही साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने लिटन को सब्स्टिट्यूट फील्डर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। लिटन और शाकिब के बीच छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। लिटन ने 42 गेंद में 22 रन की पारी खेली।जडेजा ने लिटन दास के बाद शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा। लिटन ने 22 रन और शाकिब ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद हसन महमूद के रूप में टीम को आठवां झटका लगा।

Wrestling : 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती की वापसी के लिए सक्रिय हुआ WFI

चाय के बाद नहीं टिक सका कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज, 149 पर ऑल आउट

दूसरे दिन चायकाल तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 112 रन बनाए थे। आठवां विकेट गिरते ही चायकाल की घोषणा की गई। जसप्रीत बुमराह ने हसन महमूद को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बना सके। हसन ने मेहदी के साथ 20 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने तस्कीन अहमद और मोहम्मद सिराज ने नाहिद राणा को आउट कर बांग्लादेश की पारी को 149 रन पर समेट दिया। तस्कीन 11 रन और नाहिद 11 रन बना सके। बुमराह के अलावा सिराज, आकाश दीप और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।

Exit mobile version