नई दिल्ली। IND vs AUS: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को इसी महीने दो अहम सीरीज खेलनी हैं। पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज (IND vs AUS) खेलेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज कई मायनों में अहम होने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो या तो लंबे समय से टीम से बाहर थे, या फिर फॉर्म नहीं दर्शा पा रहे। ऐसे में इन खिलाड़ियों को अगर टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर करना होगा।
तो अब चर्चा करते हैं उन 5 खिलाड़ियों की, जिनके लिए यह IND vs AUS सीरीज सबसे अहम रहने वाली है।
Sourav Ganguly लड़ेंगे ICC अध्यक्ष का चुनाव, जय शाह को BCCI की कमान!
जसप्रीत बुमराहः भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज की IND vs AUS सीरीज से टीम इंडिया में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद चोटिल हुए बुमराह के ठीक होने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को बेहद मजबूती मिली है। एशिया कप में उनकी कमी खली। अंतिम ओवरों के विशेषज्ञ और यॉर्कर फेंकने की सटीक क्षमता बुमराह को खास बनाती है। बुमराह ने 58 टी-20 मैचों में 69 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट सात से भी कम है। बुमराह ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ तीन टी-20 खेले हैं और तीन विकेट चटकाए हैं। चोट के बाद बुमराह की यह पहली सीरीज होगी। उनके ऊपर पर टीम प्रबंधन की नजर होगी।
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान-अफगानिस्तान ने भी किया टीम का ऐलान
मोहम्मद शमीः शमी ही वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें T20 World Cup के लिए नहीं चुने जाने पर बीसीसीआई को सबसे ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी है। इससे पहले एशिया कप की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी। अब शमी की वापसी टीम इंडिया में तो हुई है, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है। शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। वहीं, वर्ल्ड कप में वह स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर जाएंगे। ऐसे में शमी के पास शानदार मौका है। वह IND vs AUS सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं तो वर्ल्ड कप में मौका मिलने पर उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है।
Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं संन्यास, इस दिग्गज का दावा
सूर्यकुमार यादवः वर्तमान समय में इन्हें टीम इंडिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। सूर्यकुमार पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 16 नवंबर 2021 से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 20 मैचों में 35 की औसत और 176.47 के स्ट्राइक रेट से 630 रन बनाए हैं। हालांकि दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। सूर्या ने अब तक 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 36.86 की औसत और 173.29 के स्ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं। शानदार फॉर्म के बावजूद सूर्यकुमार की बड़ी खामी निरंतरता की कमी है। IND vs AUS सीरीज में वह इस कमी को दूर करने पर काम करना चाहेंगे।
Sanju Samson को आखिर क्यों नहीं मिल रहा है टीम इंडिया में मौका ?
हर्षल पटेल- इन्हें डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट माना जाता है। हर्षल पटेल ने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। हर्षल ने भारत के लिए 17 टी-20 में 23 विकेट लिए हैं। स्पीड में वेरिएशन और लगातार यॉर्कर फेंकना उनकी खासियत है। हर्षल टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। वह वर्ल्ड कप में जाने से पहले IND vs AUS सीरीज में अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।
T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश टीम का ऐलान, ये दिग्गज टीम से बाहर
अक्षर पटेलः रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल को टीम इंडिया में जगह मिली है। अक्षर भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वह टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। अक्षर आखिरी ओवरों में बड़े हिट लगाने में माहिर हैं और ऑर्थाेडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। अक्षर ने अब तक 26 टी-20 में 137.38 के स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं। इसके अलावा 21 विकेट भी लिए हैं। अक्षर वर्ल्ड कप में जाने से पहले IND vs AUS सीरीज में टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने उतरेंगे।