Natarajan की वनडे टीम में एंट्री, ईशांत टेस्ट से बाहर

2197
Advertisement

सिडनी वनडे से कुछ घंटे पहले BCCI का ऐलान

टी20 के बाद अब Natarajan वनडे टीम में भी शामिल

नई दिल्ली। IPL 2020 सत्र में अपनी यॉर्कर से चैंकाने वाले T Natarajan को वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जाना है। इस मैच से कुछ घंटे पहले ही BCCI की सलेक्शन कमिटी ने वनडे टीम में तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल करने का फैसला लिया। दूसरी ओर, बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में टीम इंडिया की तरफ से नहीं खेलेंगे।

गौरतलब है कि T Natarajan पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा हैं और वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। उन्हें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के बैक अप के रूप में टीम में जगह दी गई है। सैनी की पीठ में दर्द की शिकायत है।

AUS vs IND: इस मामले में टॉप पर हैं Dhoni, कोहली काफी पीछे

करीब दो साल तक चेन्नै में क्लब क्रिकेट खेलने के बाद Natarajan को रणजी ट्रोफी 2015-16 के लिए चुना गया। उनकी गेंदबाजी क्षमता को देखते हुए उन्हें तमिलनाडु का मुस्तफिजुर रहमान कहा जाने लगा। यहां प्रदर्शन के बाद उनकी एंट्री हुई आईपीएल में। उन्होंने इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 16 विकेट झटके। इस प्रदर्शन पर उन्हें भारत की टी-20 टीम में शामिल किया गया था।

टीम इंडिया में तनातनी, रोहित की गैरमौजूदगी से Virat Kohli नाराज !!

पहले खरीदा था पंजाब ने
T Natarajan को पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 2017 में तीन करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाये थे। उन्हें 2018 में सनराइजर्स ने चुना था लेकिन उन्हें इस आईपीएल 2020 में जाकर अपना पहला मैच खेलने का मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स की जीत में उन्होंने अपनी भूमिका निभायी। उन्होंने 14वें और 18वें ओवर में कई यॉर्कर करके बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। उन्होंने चार ओवर में 21 रन दिये और आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का विकेट लिया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply