IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, 150 के स्कोर पर सिमटी पहली पारी

0
167
IND vs AUS flop show of indian batters in 1st test, 150 all out in 1st innings, virat kohli, jasprit bumrah
Advertisement

पर्थ। IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला आज से शुरू हुआ। लेकिन, भारतीय बल्लेबाजी क्रम पिछली सीरीज की तरह इस सीरीज में भी असफल साबित होता नजर आ रहा है। आज भी भारत का शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। लंच तक भारत 4 विकेट गंवा चुका था और लंच के बाद भी टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद ऋषभ पंत 37 रन बनाकर और हर्षित राणा 7 बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान जसप्रीत बुमराह भी आउट हो गए। नीतीश रेड्डी 41 रन बनाकर आउट हुए और भारतीय पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई।

पहले सत्र में ही ढह गया भारत का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम

IND vs AUS पहले टेस्ट के पहले सेशन में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े नाम सस्ते में पवेलियन लौट गए। टीम को पहला झटका स्टार्क ने दिया। उन्होंने पांच के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को निशाना बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद हेजलवुड ने पडिक्कल को पवेलियन भेजा। वह भी खाता नहीं खोल सके। टीम को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह सिर्फ पांच रन बना सके। उन्हें भी हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। भारत को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। उन्हें स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। वह 74 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच तक भारत का स्कोर 51/4 हो गया था।

IND vs AUS: पर्थ के पिच की ‘इनसाइड स्टोरी’, तेज गेंदबाजों की मौज; विकेट को तरसेंगे स्पिनर्स

दूसरे सत्र की भी हुई खराब शुरूआत, गंवाए तीन विकेट

लंच के बाद भारत को 59 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। धु्रव जुरेल भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मिचेल मार्श ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया। भारत को 73 के स्कोर पर छठा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर चार रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने। इसके बाद अच्छा खेल दिखा रहे ऋषभ पंत 37 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह भी अपना विकेट गंवा बैठे। भारत की बल्लेबाजी IND vs AUS इस टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रही है।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बयान से खलबली, इस गेंदबाज को बताया शमी का रिप्लेसमेंट

भारत ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, दो खिलाडिय़ों का डेब्यू

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। IND vs AUS इस मैच में हर्षित और नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। हर्षित को अश्विन और नीतीश को विराट ने डेब्यू कैप सौंपी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें।