IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बयान से खलबली, इस गेंदबाज को बताया शमी का रिप्लेसमेंट

0
389
IND vs AUS Matthew Hayden believes Akash Deep could be a potential replacement for Mo. Shami
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नजदीक आते ही पूर्व क्रिकेटर धड़ाधड़ अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन भी आगे आए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान उन संभावित प्लेयरों पर बात की जोकि बॉर्डर गावस्कर टॉफी के दौरान अपनी चमक बिखेर सकते हैं। हेडन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल ही में अनौपचारिक टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन के लिए भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की प्रशंसा की, लेकिन भारतीय लाइनअप में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आकाश दीप को एक मजबूत दावेदार बताया।

IND vs AUS: पर्थ के पिच की ‘इनसाइड स्टोरी’, तेज गेंदबाजों की मौज; विकेट को तरसेंगे स्पिनर्स

प्रसिद्ध कृष्णा अच्छे लेकिन आकाशदीप बेहतर विकल्प: हेडन

हेडन ने टिप्पणी की है कि IND vs AUS अनौपचारिक टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मेरे लिए आकाश दीप शमी की भूमिका के लिए निकटतम रिप्लेसमेंट हैं। आकाश दीप की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए हेडन ने कहा कि मुझे लगता है कि वह पर्थ और एडिलेड में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा। यह स्थान तेज गेंदबाजों को फायदा देते हैं। यहां  वह इसका फायदा उठा सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के करीब आने के साथ, हेडन की टिप्पणियों से प्रत्याशा बढ़ गई है क्योंकि दोनों टीमें उच्च जोखिम वाली श्रृंखला के लिए अपने लाइनअप को अंतिम रूप दे रही हैं।

Women’s Asian Champions Trophy Hockey : भारत बना चैंपियन, दीपिका के गोल से चीन को शिकस्त

तो क्या अब टीम को शमी की जरूरत नहीं?

IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी सबसे ज्यादा महसूस हो सकती है। अनुभवी पेसर को इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए करीब एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। हालांकि रणजी ट्रॉफी के जरिए शमी पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। हालांकि हेडन ने एक सवाल भी पैदा कर दिया कि क्या अब टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत नहीं है? खैर इस सवाल का तो फिलहाल कोई पुख्ता जवाब नहीं है क्योंकि मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को दुनिया की कोई भी टीम अपने साथ रखना चाहेगी।

Hardik Pandya बने नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर, जानें ICC Rankings

पर्थ और एडिलेड में आकाशदीप से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

एक चैनल से बात करते हुए हेडन ने कहा मुझे लगता है कि आकाश IND vs AUS टेस्ट सीरीज के दौरान पर्थ और एडिलेड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बताते चलें कि आकाश दीप को पहले ही दिन से पहले शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। आकाश दीप का बॉलिंग एक्शन भी कुछ-कुछ शमी से मिलता-जुलता है। इतना ही नहीं उनके पास को स्विंग कराने की खासी काबीलियत है। गौर करने वाली बात यह भी है कि मोहम्मद शमी और आकाश दीप बंगाल के लिए ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं।

IND vs AUS : रोहित, गिल, शमी बाहर, पहले टेस्ट में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11

आकाश दीप का अब तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर

आकाश ने इसी साल टेस्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिनकी 8 पारियों में बॉलिंग करते हुए 25.80 की औसत से 10 विकेट चटका लिए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया में आकाश दीप कैसा परफॉर्म करते हैं।