IND vs AUS: पर्थ के पिच की ‘इनसाइड स्टोरी’, तेज गेंदबाजों की मौज; विकेट को तरसेंगे स्पिनर्स

0
340
IND vs AUS There Will Be Variable Bounce In The Pitch In First Test, virat kohli, rohit sharma
Advertisement

पर्थ। IND vs AUS: भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच कल से यानि 22 नवम्बर से खेलना है। यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा। लेकिन, इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी। पिच क्यूरेटर के अनुसार यहां पांचों दिन घास रहेगी और पिच पर ‘घुमावदार दरारें’ बनने की उम्मीद नहीं है। यदि ऐसा होता है तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी, जो भारतीय टीम के पक्ष में ही रहने वाला है। हालांकि क्यूरेटर ने कहा है कि पिच पर उछाल जरूर मिलेगा।

तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच, चार तेज गेंदबाज हो सकते हैं शामिल

यदि पिच पर पांचों दिन घास रहेगी और उछाल भी मिलेगा तो साफ है तेज गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिल सकती है। ऐसे में भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ IND vs AUS पर्थ टेस्ट में उतर सकती है। यह 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी हो सकते हैं। हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी भी जानते हैं। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत ही रहेगी। दूसरी ओर यदि भारतीय टीम 4 पेसर उतारती है, तो स्पिन डिपार्टमेंट में रवीद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Women’s Asian Champions Trophy Hockey : भारत बना चैंपियन, दीपिका के गोल से चीन को शिकस्त

कप्तान बुमराह कर सकते हैं बड़ा फैसला

रोहित शर्मा IND vs AUS पहला टेस्ट नहीं खेल रहे है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कमान संभालेंगे। अब देखना होगा कि बुमराह और कोच गौतम गंभीर इस पर्थ टेस्ट में क्या गेंदबाजी कॉम्बिनेशन उतारते हैं। इधर, पिच क्यूरेटर के अनुसार पर्थ की पिच पर पारंपरिक तैयारी नहीं हो सकी है। पूरे दिन पिच पर कवर बिछे थे। ऐसे में मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की संभावना नहीं है। पिच पर पांचों दिन घास रहने की संभावना है। साथ ही पिच के टूटने की भी उम्मीद नहीं है।

Hardik Pandya बने नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर, जानें ICC Rankings

पिछले मैच के मुकाबले दोगुनी होगी पिच पर घास

पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में आस्ट्रेलिया को यहां 140 रनों पर आउट किया था। तब पिच पर 4 मिमी घास थी। लेकिन IND vs AUS पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है। पिच क्यूरेटर के अनुसार पिछली बार के मुकाबले इस बार 8 से 10 मिमी घास हो सकती है। ऐसे में यह तो तय है कि पिच में अच्छी रफ्तार और उछाल होगी। इस उछाल का फायदा बल्लेबाजों को तो मिलेगा ही साथ ही यह तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार हो सकती है। अब देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर किन-किन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।

IND vs AUS : रोहित, गिल, शमी बाहर, पहले टेस्ट में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का दौरा

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ

6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड

14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न

03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी