Hardik Pandya बने नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर, जानें ICC Rankings

0
377
Hardik Pandya
Advertisement

दुबई। Hardik Pandya : भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर टी20 में टॉप पोजिशन पर पहुंच गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल की नवीनतम रैंकिंग (ICC Rankings) में हॉर्दिक ऑलराउंडर्स की सूची में पहले स्थान पर हैं। वहीं बैटर्स की सूची में तिलक वर्मा ने धमाका कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतकों के दम पर तिलक टॉप 10 बैटर्स की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

दरअसल, Hardik Pandya ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेल गई 4 टी20 मुकाबलों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक ने 4 मैचों की 3 पारियों में 59 रन बनाए और 2 विकेट अपने नाम किए। चार मैचों की साउथ अफ्रीका संग सीरीज के दौरान पंड्या ने दूसरे मैच में 39 नॉट आउट की पारी खेली। जिससे भारत की पारी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। वहीं चौथे निर्णायक मुकाबले के दौरान पंड्या के तीन ओवरों में 1/8 के स्पेल से भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज में प्रभावशाली जीत हासिल की।​​ पंड्या ने इस दौरान इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़कर टी20 ऑलराउंडर में टॉप पोजीशन हास‍िल की

Women’s Asian Champions Trophy : फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, अब चीन से खिताबी मुकाबला

दूसरी बार टॉप पर हार्दिक पंड्या

यह दूसरी बार है जब पंड्या ने टी-20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले Hardik Pandya ने पहली बार इस साल के आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के अंत में टॉप पोजीशन हासिल की थी। 31 वर्षीय पंड्या को हाल में ही मुंबई इंड‍ियंस ने आईपीएल के लिए रिटेन किया है। वहीं ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी बढ़त हासिल की है।

त‍िलक वर्मा की टी20 में टॉप 3 में एंट्री

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे त‍िलक वर्मा टी20 बैटर्स की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह पहला मौका है जबकि तिलक टॉप 10 में जगह बनाने में सफल हुए हैं। सीरीज में उन्होंने लगातार दो मुकाबलों में दो शतकों सहित 280 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर तिलक ने रैंकिंग में 69 पायदानों की रिकॉर्ड छलांग लगाई है। तिलक फिलहाल टी20 बैटर्स की सूची में सबसे अच्छी रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं।