IND vs AUS : रोहित, गिल, शमी बाहर, पहले टेस्ट में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11

0
429
IND vs AUS
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की IND vs AUS टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। अब ये साफ हो चुका है कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है। ऐसे में ये तय है कि प्लेइंग इलेवन में आधे खिलाड़ी नए और युवा दिखाई देंगे।

दरअसल, रोहित शर्मा हाल ही में बेटे के पिता बने हैं. ऐसे में वो परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोट खा बैठे। उन्हें 2 हफ्ते आराम के लिए कहा है। वहीं शमी फिट तो हो गए हैं लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी IND vs AUS सीरीज के दूसरे या तीसरे टेस्ट से हो सकती है। लिहाजा पहले टेस्ट में तो ये तीनो खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Rafael Nadal की हार के साथ विदाई, फैंस को भावुक मन से कहा ‘अलविदा’

बुमराह कप्तान, बदलेगा बल्लेबाजी क्रम

रोहित की अनुपस्थिति में IND vs AUS सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे। मगर सवाल ये है कि रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा। यहां पहली दावेदारी केएल राहुल की बनती दिख रही है। उनके साथ दूसरे जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल होंगे, ये तय है। तीसरे नंबर पर गिल खेलते हैं लेकिन अब गिल की जगह ध्रुव जुरेल यहां खेल सकते हैं। सामान्य तौर पर ध्रुव 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन बदली परिस्थिति में उन्हें नंबर 3 पर भेजा जा सकता है। इसके बाद मध्यक्रम में विराट कोहली, सरफराज खान और ऋषभ पंत के कंधों पर टीम का भार होगा। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन के पास होगा। वहीं पेस अटैक में कप्तान बुमराह के साथ हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज दिखाई दे सकते हैं। कुलमिलाकर आधी टीम युवा चेहरों की हो सकती है।

Women’s Asian Champions Trophy : फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, अब चीन से खिताबी मुकाबला

पर्थ टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.

IND vs AUS सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

Shami की बंगाल टीम में एंट्री, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा बाहर

IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल (नवंबर 2024 – जनवरी 2025)

22-26 नवंबर- पहला टेस्ट, पर्थ

6-10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, एडिलेड

14-18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर- चौथा टेस्ट, मेलबर्न

03-07 जनवरी- पांचवा टेस्ट, सिडनी