IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा बाहर

0
335
IND vs AUS
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS : बीसीसीआई की सलेक्शन कमेंटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडियन विमेंस टीम का ऐलान कर दिया है। शेफाली वर्मा का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। सूत्रों का कहना है कि खराब फॉर्म के चलते तीन मैचों की वनडे सीरीज से शेफाली को बाहर किया गया है। भारतीय महिला टीम का ये दौरा 5 दिसंबर से शुरू होगा। टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी।

वनडे टीम में करीब एक साल बाद हरलीन देओल की वापसी हुई है। वहीं अपने बोर्ड एग्जाम के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज नहीं खेलने वाली ऋचा घोष भी टीम में शामिल हैं। 16 सदस्यीय स्क्वॉड में प्रिया पूनिया, लेग स्पिनर मिन्नू मणि और पेसर टिटस साधु का नाम शामिल है।

PCB: पाक टीम के होटल में भीषण आग, बाल-बाल बचे खिलाड़ी; चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी खतरे में

शेफाली वर्मा का टीम में नाम नहीं

ऑस्ट्रेलियाई दौरे (IND vs AUS) के लिए टीम में ओपनर शेफाली वर्मा को नहीं चुना गया है। जिसकी वजह पिछली सीरीज में उनका खराब प्रदर्शन है। शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे में 56 रन बनाए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए लगभग वही टीम चुनी है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलती दिखी थी।

Gautam Gambhir के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कहा- उन्हें उनकी तरह से काम करने दो

हरलीन की टीम में वापसी

IND vs AUS टूर में करीब एक साल बाद हरलीन देओल की वापसी हुई है। ऑलराउंडर हरलीन ने Team India के लिए अपना आखिरी वनडे पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मुंबई में खेला था। उन्होंने 10 वनडे में 207 रन बनाए हैं। हरलीन अपनी फील्डिंग के लिए भी जानी जाती है।

AUS vs PAK : टी20 सीरीज में पाकिस्तान का सफाया, आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता

ये होगा IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 5 दिसंबर – ब्रिसबेन (एलन बॉर्डर ग्राउंड)

दूसरा वनडे- 8 दिसंबर – ब्रिसबेन (एलन बॉर्डर ग्राउंड)

तीसरा वनडे – 11 दिसंबर – पर्थ

Shreyas Iyer संभालेंगे मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कमान, पृथ्वी शॉ की भी वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्नीस, दीप्ति शर्मा, मिनू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटस साधु, अरुंधती रेड्डी, रेणुका ठाकुर और सायमा ठाकोर।