Shami की बंगाल टीम में एंट्री, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे

0
372
Shami
Advertisement

मुंबई। Shami : ऑस्ट्रेलिया टूर से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे मोहम्मद शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे। टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज को बीसीसीआई के इस टी20 टूर्नामेंट के लिए बंगाल टीम में चुना गया है। चोट से उबरने के बाद शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की थी। syed mushtaq ali trophy 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। बंगाल का पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ होगा। बंगाल की कमान सुदीप घरामी को सौंपी गई है।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा बाहर

Shami ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए

शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दैरान चोटिल हो गए थे। उसके करीब एक साल के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने वापसी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। इस मैच के बाद यहां उम्मीद थी कि शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हांलाकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि Shami दूसरे या तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। चर्चा तो ये भी है कि शमी, टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होेंगे। रोहित हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। इस कारण वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए। रोहित दूसरे या तीसरे टेस्ट से टीम का कैंप ज्वाइन करेंगे।

PCB: पाक टीम के होटल में भीषण आग, बाल-बाल बचे खिलाड़ी; चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी खतरे में

बंगाल टीमः सुदीप घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी (Shami), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पैन (विकेटकीपर), प्रदीप्त प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, इशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल।