मालागा। Rafael Nadal: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal को विदाई मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। नडाल को मालागा में डेविस कप फाइनल्स 2024 में बोटिक वैन डे जैंडश्ल्प के हाथों करारी शिकस्त मिली। 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक ने क्वार्टर फाइनल का एकल मुकाबला सीधे सेट में 4-6, 4-6 से जीता। Rafael Nadal ने डेविस कप में दो दशक बाद पहली हार का सामना किया है। उन्होंने इससे पहले साल 2004 में डेविस कप मैच गंवाया था। नीदरलैंड ने इस जीत के साथ स्पेन पर बढ़त बना ली है जबकि दो डबल्स गेम बाकी हैं। अगर स्पेन को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड हरा देता है तो नडाल का सफर थम जाएगा। 38 वर्षीय नडाल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह डेविस कप के इस सत्र के बाद खेल से संन्यास ले लेंगे।
For teaching us not to give up, for inspiring generations, for your love for the game, gracias Rafa ❤️ #RafaSiempre pic.twitter.com/EeZVFhAXhS
— ATP Tour (@atptour) November 19, 2024
मुकाबले में बोटिक के खिलाफ लाचार दिखे नडाल
Rafael Nadal लगातार 29 डेविस कप एकल मैच जीतने का कारनामा अंजाम दे चुके हैं लेकिन बोटिक के खिलाफ वह थोड़े फीके दिखे। पहले सेट में एक समय दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी। हालांकि, बोटिक धीरे-धीरे हावी होते चले गए। उन्होंने चार गेम के बाद Rafael Nadal को वापसी का अवसर ही नहीं दिया। वहीं, नडाल ने दूसरे सेट में 1-3 से पिछडऩे के बाद अच्छा कमबैक किया। उन्होंने चौथा गेम तक अपने नाम किया। यहां से फिर बोटिक ने उनपर लगाम लगाने शुरू की और उसके बाद लगातार तो गेम पर कब्जा जमाकर नीदरलैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी।
The end of a career.
The start of a legacy.#SiempreRafa pic.twitter.com/DPMSfdQJsl— ATP Tour (@atptour) November 20, 2024
संन्यास के ऐलान के बाद नडाल को इस मैच के लिए चुना गया
बता दें कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन Rafael Nadal को डेविस कप अंतिम आठ मैच में नीदरलैंड के खिलाफ एकल मुकाबला खेलने के लिए चुना गया था। उससे पहले Rafael Nadal को लेकर असमंजस था। दोनों देशों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले अपनी टीम की घोषणा की। नडाल के अंतिम प्रतियोगिता उतरने से पहले महान टेनिस प्लेयर में शामिल रोजर फेडरर ने एक स्पेशल पोस्ट की। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में 40 मैचों तक चली प्रतिद्वंद्विता के दौरान नडाल ने उन्हें इस खेल का ‘और अधिक लुत्फ’ उठाने में मदद की।
Even through the tears, @RafaelNadal is still making us smile 💙#RafaSiempre pic.twitter.com/0Xx8anmyeq
— ATP Tour (@atptour) November 20, 2024
नडाल के संन्यास पर फेडरर ने लिखा भावुक संदेश
फेडरर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब आप टेनिस को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं तो भावुक होने से पहले कुछ चीजें साझा करना चाहता हूं।’ फेडरर ने दोनों खिलाडिय़ों के बीच 40 मैचों में नडाल की 26 जीत की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘आपने मुझे बहुत हराया। जितना मैं आपको हराने में कामयाब रहा उससे कहीं ज्यादा। आपने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी जो कोई और नहीं दे सकता था।’ ग्रैंडस्लैम मैचों में Rafael Nadal ने 14 मुकाबले में 10 बार फेडरर को हराया जिसमें दोनों के बीच नौ खिताबी मुकाबले शामिल हैं। Rafael Nadal फेडरर के खिलाफ छह बार फाइनल जीतने में सफल रहे।
The man of the moment 🇪🇸#DavisCup #Rafa #GraciasRafa pic.twitter.com/A1asuAVV5z
— Davis Cup (@DavisCup) November 20, 2024
अपने करियर में हर ऊंचाई को हासिल कर चुके हैं नडाल
इन दोनों ने नोवाक जोकोविच के साथ पुरुष टेनिस के ‘बिग थ्री’ बनाने में मदद की। जोकोविच 37 साल की उम्र में भी सक्रिय हैं और उनके नाम रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। इस सूची में 22 खिताब के साथ नडाल दूसरे और 20 खिताब के साथ फेडरर तीसरे स्थान पर हैं। फेडरर ने Rafael Nadal की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आपका प्रदर्शन कितना अविश्वसनीय रहा। 14 फ्रेंच ओपन जीतना ऐतिहासिक है। आपने स्पेन को गौरवान्वित किया… आपने पूरे टेनिस जगत को गौरवान्वित किया।’ फेडरर ने जब सितंबर 2022 में लीवर कप में युगल मैच के साथ टेनिस को अलविदा कहा था तो Rafael Nadal उनके साथी खिलाड़ी थे। इस मुकाबले के बाद दोनों एक साथ बैठ कर भावुक हो गए थे।