नई दिल्ली। IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैक टू बैक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर एक और मुसीबत टूटी है। ये खबर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से जुड़ी है। खबर है कि कंगारू कप्तान पैट कमिंस घर लौटेंगे। ये अचानक लिया फैसला है, जिसके पीछे की वजह निजी है। कमिंस की घर वापसी को उनके परिवार से जोडक़र बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार में किसी के बीमार होने के चलते कमिंस घर लौट रहे हैं।
इंदौर टेस्ट से पहले वापिस लौटने की खबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 0-2 से पीछे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली में खेले टेस्ट में 3 दिन में हरा दिया। अब IND vs AUS अगला टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले कमिंस घर लौट रहे हैं। खबर के मुताबिक 29 साल के कमिंस 2 दिनों के लिए सिडनी आएंगे। इसके बाद वो इंडिया वापस लौट जाएंगे, जहां 1 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाना है। मतलब ये कि कमिंस पारिवारिक वजहों से घर जरूर लौट रहे हैं लेकिन उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना पूरी है।
कमिंस से पहले स्वीपसन भी घर लौटे थे
कमिंस से पहले मिचेल स्वीपसन भी पिछले हफ्ते घर लौटे थे। उनकी घर वापसी की वजह उनके पहले बच्चे का जन्म था। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्वीपसन की जगह मैथ्यू कुह्नेमन को शामिल किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल स्वीपसन के भी IND vs AUS तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाने की खबर है। हालांकि भारत ने वैसे ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है। पैट कमिंस का सीरीज के पहले दो टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 39.66 की औसत से पहले दो मैचों में बस 3 विकेट ही लिए हैं।