Home Cricket Brisbane Test Live: पहले दिन का खेल ख़त्म, ऑस्ट्रेलिया 274/5

Brisbane Test Live: पहले दिन का खेल ख़त्म, ऑस्ट्रेलिया 274/5

0

Brisbane Test Live: लाबुशेन ने शतक जड़ा; डेब्यू मैच में नटराजन को 2 विकेट

ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। Brisbane Test में टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने खेल खत्म होने तक 3.15 के रनरेट से 5 विकेट गंवाकर 274 रन बनाए। कप्तान टिम पेन (38) और कैमरून ग्रीन (28) नाबाद हैं। दोनों के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। लाबुशेन ने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाया। डेब्यू मैच में टी नजराजन ने ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दिए हैं। शतक लगाने के बाद लाबुशेन नटराजन (108) का शिकार बने। उससे पहले मैथ्यू वेड (45) को भी नटराजन ने पवेलियन लौटाया।

स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए। स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। डेब्यू टेस्ट खेल रहे वॉशिंगटन का यह पहला विकेट है। स्मिथ ने लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की।

इससे पहले Brisbane Test में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। डेविड वाॅर्नर महज 1 रन और मार्कस हैरिस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वाॅर्नर को मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया। जबकि हैरिस को शार्दुल ठाकुद की गेंद पर वाॅशिंगटन सुंदर ने लपका।

Syed Mushtaq Ali Trophy: केरल के लिए Mohammed Azharuddeen का तूफानी शतक

Team India में 4 बदलाव
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए गए हैं। चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा बाहर हुए हैं। उनकी जगह नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और शार्दूल ठाकुर को मौका मिला।

नटराजन और वॉशिंगटन का डेब्यू
Brisbane Test के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज टी नटराजन और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला। यह उनका डेब्यू टेस्ट है। नटराजन एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

नटराजन टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 300वें और वॉशिंगटन 301वें टेस्ट प्लेयर हैं। नटराजन को बॉलिंग कोच भरत अरुण और वॉशिंगटन को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप सौंपी ।

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version