अहमदाबाद। IND vs AUS इंदौर टेस्ट से एक दिन पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उनकी टीम जून में ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए अहमदाबाद में सीमिंग विकेट की मांग कर सकती है। इंदौर में टीम इंडिया 5 सेशन के अंदर हार गई। अब सवाल यह है कि क्या अहमदाबाद में भी स्पिनर्स के मुफीद पिच तैयार होगी या ग्रीन टॉप विकेट देकर ऑस्ट्रेलिया को चौंकाने की कोशिश की जाएगी?
India’s curators are keeping all options open for the fourth Test, preparing two potential pitches for the Border-Gavaskar series finale in Ahmedabad. #INDvAUS #7NEWS https://t.co/1GZuc7fPwT
— 7NEWS Adelaide (@7NewsAdelaide) March 8, 2023
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिलेगा एकदम अलग विकेट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से होने वाले IND vs AUS टेस्ट मैच से पहले यह सवाल हो रहा है कि अहमदाबाद में पिच कैसी होगी? इसकी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। साइटस्क्रीन के सामने सभी चार पिचों पर घास है। मेहमान टीम भी जान गई हैं कि पिच कैसी है इसके बारे में खेल शुरू होने पर ही समझा जा सकता है। भारत में 22-गज की पिच रातों-रात हरे से भूरे रंग में बदल जाती है।
अब टर्निंग विकेट नहीं रही जीत की गारंटी
नागपुर और दिल्ली में टीम इंडिया की जीत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ होगा। लेकिन IND vs AUS इंदौर टेस्ट में टर्निंग पिच पर कंगारू स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसकी बदौलत टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि भारतीय टीम को कैसी पिच शूट करती है? कैसी पिच पर वह घरेलू परिस्थितियों में विरोधी टीम पर हावी होते हैं। एक दशक पहले तक इसका जवाब टर्नर था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
पिच को कवर करने से पहले पानी दिया गया
हालांकि, स्टेडियम में धूल भरी आंधी चलने और रात में हल्की बूंदाबांदी होने से पहले ही गार्डन स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया गया। इन पिचों को कवर करने से पहले पानी दिया गया। यह एक सामान्य सूखी, उखड़ती पिच की तरह नहीं दिखती है। IND vs AUS चौथे टेस्ट के लिए कंगारुओं को भारत ऐसी पिच दे सकते है, जिसपर बराबर टक्कर देखने को मिले। साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर दो टेस्ट खेले थे और उनमें से एक शार्प टर्निंग पिच पर सिर्फ दो दिनों के अंदर खत्म हो गया था।