Home Cricket IND vs AUS: शानदार जीत के बाद बड़ा सवाल, वनडे स्पेशलिस्ट लेकिन...

IND vs AUS: शानदार जीत के बाद बड़ा सवाल, वनडे स्पेशलिस्ट लेकिन टी20 के लायक नहीं है श्रेयस अय्यर?, आंकड़ें दे रहे गवाही

0
IND vs AUS 4th t20, shreyas iyer’s odi performance is outstanding, but in t20i his last 10 matches avg is under 20

रायपुर। IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच टीम इंडिया ने 20 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया और वह अब 3-1 से इस सीरीज में आगे हैं। भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर में सातवें आसमान पर था। वहीं इस मुकाबले के चलते स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई।

IPL 2024: कुल 1166 रजिस्ट्रेशन, 25 खिलाड़ियों ने रखा 2 करोड़ का बेस प्राइज; इनमें चार भारतीय

वापसी के बाद फ्लॉप साबित हुए अय्यर

अय्यर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से रायपुर में यह अपना पहला मैच खेल रहे थे। हालांकि वह इस IND vs AUS मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए। अय्यर महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इतना ही नहीं बल्कि वनडे में अपने बल्ले से आग उगलने वाले श्रेयस के आंकड़े टी20 में काफी निराशाजनक हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखकर यह एक चिंता का विषय हो सकता है।

IND vs SA: मो. शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई ने छिपाया बड़ा राज, अब सामने आया सच

वनडे में बादशाह लेकिन टी20 में भीगी बिल्ली हैं अय्यर

28 साल के श्रेयस अय्यर के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने विश्व कप में 11 मैचों में 530 रन ठोके। इसमें कोई दो राय नहीं कि श्रेयस को अब वनडे स्पेशलिस्ट कहा जाने लगा है। लेकिन बारी जब आती है टी20 की तो यही खूंखार अय्यर भीगी बिल्ली बन जाते हैं। मानों उनके बल्ले पर जैसे जंग लग जाता हो। इसका उदाहरण बीती रात IND vs AUS मैच में भी देखने को मिला।

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीरीज भी जीती

10 टी20 पारियों में महज 16.44 की औसत

IND vs AUS चौथे टी20 के स्कोर को मिलाकर श्रेयस ने पिछली 10 टी20 पारियों में 16.44 की औसत से सिर्फ 148 रन बनाए हैं। अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। उसके लिहाज से भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी टेंशन होने वाली है। देखना होगा कि भारतीय टीम अपने इस स्टार बल्लेबाज को बैक करती है। या वर्ल्ड कप से पहले इनको टी20 से ड्रॉप करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version