Home Cricket IND vs AUS: Sydney टेस्ट पर बारिश का साया

IND vs AUS: Sydney टेस्ट पर बारिश का साया

0

IND vs AUS: Sydney में 4 दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान

सिडनी। Sydney में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होने जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट पर बारिश का साया मंडरा रहा है। Sydney में गुरूवार को बारिश की संभावना है। इसके बाद अगले 4 दिनों तक भी बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मैच पांचों दिन खेला जा सकेगा।

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में Rohit Sharma, नवदीप सैनी को जगह

टेस्ट सीरीज में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। वहीं मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मात दी। ऐसे में अब Sydney टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को सिडनी में बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है। पिच क्यूरेटर एडम लुइस का कहना है कि पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, मैदान से स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी।

ICC Test Ranking: रैंकिंग में अब टाॅप पर न्यूजीलैंड

पिछले सीजन में Sydney में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट हांसिल किए थे। ऐसे में इस बार भी सिडनी टेस्ट में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है। हालांकि मैदान पर कुछ घास भी छोड़ी गई है। लेकिन पहले दिन के बाद मैदान तेज गेंदबाजों को मदद करे, इसकी संभावना कम ही है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार शुरू के तीन दिन बौछारें पड़ सकती हैं। हवा तेज रहेगी।

Kyle Jamieson की घातक गेंदबाजी, हार के कगार पर पाकिस्तान

Sydney में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Sydney टेस्ट के लिए टीम के नियमित उप कप्तान रोहित शर्मा को वापस शामिल किया गया है। वहीं नवदीप सैनी इस मैच के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा रिषभ पंत भी टीम का हिस्सा होंगे। पहले दो टेस्ट मैचों में असफल रहे मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट में जगह नहीं दी गई है। जबकि उमेश यादव भी चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version