IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, गिल की एंट्री, शमी की जगह उमेश यादव

0
188
IND vs AUS 3rd Test india won the toss and chose to bat, shubhman gill replacing kl rahul, umesh yadav given chance
Advertisement

इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच का टॉस हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव भी किए गए है। तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को जगह दी गई है जबकि मो. शमी की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है। इंदौर पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। स्पिनर्स के लिए भी यह पिच काफी मददगार साबित हुई है। पहली बार साल 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के इस स्टेडियम में टेस्ट खेला गया था, उस समय टीम इंडिया ने 320 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली का दोहरा शतक शामिल था। अब पहले बल्लेबाजी करते हुए एकबार फिर भारत से बड़े स्कोर की उम्मीद है।

तीसरा टेस्ट जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगा भारत

यह टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है। IND vs AUS इस टेस्ट को जीतने के साथ ही टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में नौ मार्च से खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत के लिए औपचारिकता मात्र रह जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था और दिल्ली में दूसरे टेस्ट में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

इंदौर टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप का मौका

वहीं, इंदौर में टेस्ट जीतने के साथ ही भारत का इस IND vs AUS टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा हो जाएगा। ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की यह अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। टीम 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। दोनों देशों के बीच इस फॉर्मेट में आंकड़ों की बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 104 मैचों मे आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते। एक मैच टाई और 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here