IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेके, 109 रनों पर सिमटी पारी

0
416
IND vs AUS 3rd Test day one live update, India all out for 109 runs
Advertisement

इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज 2 सत्र भी पूरे नहीं खेल सके। लंच के बाद ही भारतीय पारी 109 रनों पर सिमट गई। लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन तुरंत ही महज 88 रनों के कुल स्कोर पर अश्विन अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद उमेश यादव ने एक-दो बड़े शॉट लगाए लेकिन वे कुन्हमैन का पांचवा शिकार बने। अब तक भारत 9 विकेट गंवा चुका था। भारत ने अपना आखिरी विकेट सिराज के रूप में गंवाया और भारतीय पारी 109 रनों पर सिमट गई।

विकेटों की लगी पतझड़, कुन्हमैन के नाम पांच विकेट

पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे बेबस नजर आए।  लंच तक भारत 7 विकेट गंवा चुका था। IND vs AUS टेस्ट मैच के पहले सत्र की बात करें तो साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत हुई थी और साढ़े 10 बजे तक रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद विराट कोहली और केएस भरत की जोड़ी ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन कोहली भी अपना विकेट मर्फी के हाथों गंवा बैठे। लंच से ठीक पहले केएस भरत भी लियोन का शिकार हो गए। पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स हावी रहे हैं। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित, शुभमन और श्रेयस को आउट किया। वहीं नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और केएस भरत को आउट किया।

भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। IND vs AUS तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव भी किए गए है। तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को जगह दी गई है जबकि मो. शमी की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है। इंदौर पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। स्पिनर्स के लिए भी यह पिच काफी मददगार साबित हुई है। पहली बार साल 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के इस स्टेडियम में टेस्ट खेला गया था, उस समय टीम इंडिया ने 320 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली का दोहरा शतक शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here