IND vs AUS : शुभमन गिल फिट, दूसरे टेस्ट में करेंगे रोहित के साथ वापसी !

0
102
IND vs AUS 2nd Test, Shubman Gill Canberra Net Practice, Adelaide Test
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फिट हो गए हैं। शुभमन शुक्रवार को कैनबरा में नेट प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल रहे थे और अच्छे टच में नजर आ रहे थे। इससे पहले गिल ने थ्रो-डाउनर से भी प्रैक्टिस की। ऐसे में अब इस बात की संभावना बढ़ गई हैं कि वे 6 दिसंबर से शुरू हो रहे IND vs AUS सीरीज के दूसरे टेस्ट में Team India की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के ऑस्ट्रेलिया गए शुभमन पहले टेस्ट से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इस कारण उन्हें पर्थ टेस्ट छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया था, हालांकि पडिक्कल इस मौके को भुना नहीं सके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 25 रन बनाए थे। पहली पारी में तो पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके थे।

Champions Trophy : हाइब्रिड मॉडल पर ही होगा आयोजन, ICC का PCB को अल्टीमेटम

रोहित के साथ करेंगे वापसी

प्रैक्टिस सेशन में शुभमन की मौजूदगी से उनके फैंस भी खुश हैं। उम्मीद है कि शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ एडिलेट टेस्ट में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा पैटरनिटी लीव के कारण पर्थ टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। वे 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे और इसी के चलते वे पहले टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। IND vs AUS एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। यह डे-नाइट मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। इससे पहले इसकी तैयारी के लिए दोनों टीमों आज यानि 30 नवंबर से भारत और PM XI के बीच 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही हैं। ये प्रैक्टिस मैच भी पिंक बॉल से ही खेला जाना है।

IND vs AUS PM XI: एडिलेट टेस्ट से पहले काफी अहम होगा वॉर्मअप मैच, पूरी ताकत से उतरेगी टीम इंडिया

IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल (नवंबर 2024 – जनवरी 2025)

22-26 नवंबर- पहला टेस्ट, पर्थ – भारत 295 रनों से जीता

6-10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, एडिलेड

14-18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर- चौथा टेस्ट, मेलबर्न

03-07 जनवरी- पांचवा टेस्ट, सिडनी