नागपुर। IND vs AUS पहले टेस्ट में चाय तक 8 विकेट पर 174 रन बनाने वाली कंगारू टीम चाय के बाद तहज 3 रन ही जोड़ सकी और 177 पर ऑलआउट हो गई। मैच में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटकते हुए शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी खत्म हो गई है। आर अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर मेहमान टीम की पारी का अंत किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने हैंड्सकॉम्ब के रूप में नवां विकेट गंवाया था। जडेजा की गेंद पर उन्होंने स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन हैंड्सकॉम्ब चूक गए और गेंद पैड पर लगी। टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। हैंड्सकॉम्ब ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। ये जडेजा का पांचवां विकेट था।
चाय के समय से ठीक पहले सितंबर 2022 के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे जडेजा ने टॉड मर्फी को शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटक दिया था। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस 6 रन के स्कोर पर स्लिप में कैच कराया। कुल मिलाकर अब तक भारत दो सत्रों के बाद IND vs AUS मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
सूर्यकुमार और भरत का हुआ डेब्यू
बता दें कि टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मुर्फी डेब्यू कर रहे हैं। IND vs AUS मैच से पहले जहां सूर्या को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप सौंपी तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने श्रीकर भरत को डेब्यू कैप पहनाई। दोनों खिलाडिय़ों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर टीम में मौका दिया गया है।
नागपुर की पिच के हिसाब से टीम सेलेक्शन
नागपुर टेस्ट के शुरू होने से पहले यहां की पिच को लेकर काफी चर्चा हुई। IND vs AUS पहले टेस्ट में दोनों टीमों ने जिस तरह के खिलाडिय़ों को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, उससे नागपुर की पिच का मिजाज भांपा जा सकता है। यहां की पिच में टर्न रहने की पूरी उम्मीद है, यही वजह है कि खिलाडिय़ों का चयन उस हिसाब से किया गया है। फिर चाहे वो भारत का बैटिंग ऑर्डर हो या ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी खेमां।
IND vs AUS पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
IND vs AUS पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।