IND vs AFG: बड़ी खुशखबरी..रोहित-विराट टी20 क्रिकेट खेलने को तैयार; बीसीसीआई को किया सूचित

383
Advertisement

मुंबई। IND vs AFG: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है और उन्होंने इस बाबत बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार दोनों ही खिलाडिय़ों ने बोर्ड को अपनी उपलब्धता के बारे में अवगत करा दिया है। अब आज बीसीसीआई सेलेक्टर्स की होने वाली बैठक में इनके अनुसार ही अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान होगा।

ICC Rankings: जीत के बाद भी टीम इंडिया को नुकसान, टेस्ट में छिना नंबर-1 का ताज

टी20 विश्वकप से पहले होगी आखिरी टी20 सीरीज

भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप से इस फॉर्मेट की सिर्फ एक ही सीरीज खेलने मिलने वाली है। अफगानिस्तान की टीम भारत में 3 मैचों की सीरीज में खेलने उतरेगी। चयनकर्ताओं ने अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक खेला जाना था। इसकी वजह से IND vs AFG सीरीज में सीनियर खिलाडिय़ों का खेलना मुश्किल लग रहा था। लेकिन, सीरीज जल्दी खत्म होने और रोहित-विराट की उपलब्धता की सूचना के बाद अब चयनकर्ता टीम चयन में इन्हें भी शामिल करेंगे।

IND W vs AUS W: टेस्ट में जीत फिर वनडे में करारी हार, आज से भारतीय महिलाओं के सामने टी20 की चुनौती

2022 टी20 विश्वकप के बाद से टी20 क्रिकेट से दूर है रोहित-विराट

साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। भारत दौरे पर आने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों ही सीनियर की वापसी लगभग तय है। 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच यह IND vs AFG टी20 सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इन दोनों ही सीनियर को हाथ आजमाने के लिए उतार सकता है।

IND vs SA: WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँचा भारत, रोहित केपटाउन टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान

रोहित को टी20 विश्व कप में कप्तानी मिलने की खबर

भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो साल से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला। विश्व कप से पहले IND vs AFG सीरीज में रोहित और विराट टी20 क्रिकेट में हाथ आजमा सकते हैं। खबरों की माने तो रोहित को विश्व कप में कप्तानी दिए जाने की बात चल रही है। रोहित का आक्रामक खेल और टी20 का अनुभव भारत को खिताब दिला सकता है। इसी वजह से मीडिया में ऐसी खबरें जोर पकड़ रही हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply