Home Cricket WTC के दूसरे एडिशन में टीमों को ऐसे मिलेंगे अंक

WTC के दूसरे एडिशन में टीमों को ऐसे मिलेंगे अंक

0
In the second edition of WTC, the teams will get such points

नई दिल्ली। ICC World Test Championship का पहला सत्र संपन्न हो गया है। अब इस टूर्नामेंट के दूसरे सत्र का आगाज होना है। न्यूजीलैंड के रूप में विश्व को पहला टेस्ट चैंपियन मिला है, जिसने भारतीय टीम को साउथैंप्टन में खेले गए खिताबी मैच में 8 विकेट से परास्त किया था। वहीं, अब भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का आगाज भी हो जाएगा।

WI vs SA T20 Series : रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराया

दूसरे WTC में प्रत्येक जीत पर मिलेंगे 12 अंक

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज चार अगस्त से होगा। इस दूसरी WTC एडिशन में इंग्लैंड सबसे ज्यादा 21 टेस्ट मैच खेलेगा, जिसके बाद भारत का नंबर आता है। दूसरी WTC अगस्त 2021 से जून 2023 तक होगी। एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। इस दूसरी WTC में प्रत्येक जीत पर 12 अंक मिलेंगे और ड्रा पर चार अंक होंगे। इसके अलावा टाई पर छह अंक मिलेंगे।

Swimmer श्रीहरी नटराज ने भी किया Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई

WTC के दूसरे एडिशन में खेलेंगी नौ टीमें 

2022 में आस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी और इस WTC में विराट कोहली की टीम की केवल यह एक ऐसी सीरीज होगी, जिसमें चार टेस्ट मैच होंगे। इसके अलावा भारत सात तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा और 13 सीरीज दो टेस्ट की होंगी। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने अभी तक कार्यक्रम और फाइनल का स्थल तय नहीं किया है। दूसरी डब्ल्यूटीसी में नौ टेस्ट टीमें खेलेंगी। ये टीमें आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज होगी।

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था WTC

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टेस्ट चैंपियनशिप (WTC )की शुरुआत की है। हालांकि, इस इवेंट का पहला सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी प्रभावित हुआ है। यहां तक टूर्नामेंट के बीच में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़े नियम भी बदल दिए गए थे। ऐसे में आइसीसी पर सवाल उठे थे, क्योंकि जो टीम नंबर एक पर थी वो अचानक नंबर दो पर खिसक गई थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version