Home Cricket ब्रिस्बेन जीत के मायने, World Test Championship में टॉप पर पहुंचा भारत

ब्रिस्बेन जीत के मायने, World Test Championship में टॉप पर पहुंचा भारत

0

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के समीकरण ही बदल दिए हैं। सीरीज जीत के साथ ही भारत World Test Championship में टाॅप पर आ गया है। जबकि अब न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। इस जीत का टीम इंडिया की टेस्ट रैंकिंग पर भी असर पड़ा है। रैंकिंग में टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। अब भारत का टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का है, जिसके लिए उसे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है। अभी के समीकरण देखें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भारत 71.67 फीसदी पाॅइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। न्यूजीलैंड के 70 फीसदी पाॅइंट्स हैं और ऑस्ट्रेलिया के 69.2 फीसदी पाॅइंट्स हैं। ऐसे में भारत अगर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देता है तो उसे 80 पाॅइंट्स प्राप्त होंगे और वो World Test Championship की रेटिंग में न्यूजीलैंड से आगे ही रहेगा और फाइनल में जगह ना लेगा। इतना ही नहीं अगर इंग्लैंड को टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मात दे देती है तो वह ICC रैंकिंग में भी पहले स्थान पर काबिज हो जाएगी।

क्या मिलेगी रहाणे को कप्तानी

अजिंक्य रहाणे ने अब तक पांच टेस्ट में भारत की कप्तानी की है। इनमें से चार जीते हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा है। अगर रहाणे को कप्तानी देने की बात करें तो भारत पहले भी ऐसा कर चुका है, जब टेस्ट का कप्तान अलग होता है और वनडे, टी-20 का कप्तान अलग होता है।

Brisbane Test Live: सबसे बड़ी जीत, भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से छीनी सीरीज

पहले अनिल कुंबले टेस्ट में कप्तान थे तो ​​​​​​​धोनी वनडे और टी-20 में। धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली टेस्ट के कप्तान बने। धोनी वनडे और टी-20 में कप्तानी करते रहे। ऐसे में अगर रहाणे को टेस्ट का कप्तान बनाया जाता है तो एक बार फिर हम दो कप्तानों का दौर देख सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version