Home Cricket World Test Championship की जंग हुई रोचक

World Test Championship की जंग हुई रोचक

0

World Test Championship के फाइनल की होड़ में Australia, भारत और न्यूजीलैंड

नई दिल्ली। बाॅक्सिंग डे टेस्ट में भारत की Australia पर जीत और दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार ने World Test Championship की दौड़ को खासा रोचक बना दिया है। मेलबर्न टेस्ट जीत कर भारत दूसरे पायदान पर आ गई थी और न्यूजीलैंड को तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जीत से कीवी टीम फिर से World Test Championship की दौड़ में शामिल हो गई है। आस्टेलिया पहले स्थान पर मौजूद है।

Thailand Open: पीवी सिंधू को मिला आसान ड्रा

टीम इंडिया को अभी टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट और खेलने हैं, इसके बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज होनी है। कुल मिलाकर भारत को अभी 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। यदि न्यूजीलैंड पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर देती है तो भारत की परेशानी बढ़ेगी। ऐसा होने पर भारत को बाकी बचे 6 टेस्ट मैचों में से कम से कम 3 जीतने होंगे। हालांकि भारत की मौजूदा फार्म को देखते हुए यह ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।

अर्जेंटीना दौरे पर जाएगी भारतीय महिला Hockey टीम

World Test Championship का फाइनल 2021 के जून में खेला जाएगा। फाइनल के दोनों टीमों का चयन पाॅइंट्स टेबल के आधार पर होगा और टाॅप-2 टीमें आमने-सामने होंगी। इस समय Australia पहले, भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। आईसीसी ने पिछले दिनों ही World Test Championship के नियमों में परिवर्तन किया था। जिसके तहत अब फाइनल में प्रवेश पाॅइंट्स के आधार पर नहीं मिलकर पाॅइंट्स के पर्सेंटेज के आधार पर दिया जाएगा। दरअसल, कोरोना के लाॅकडाउन के कारण कई टेस्ट सीरीज रद्द करनी पड़ी थीं। इस कारण कई टीमें अपने मुकाबले ही नहीं खेल पाईं। यही कारण रहा कि सभी को समान मौका देने के लिए ICC ने फाइनल के लिए नियम बदल दिए।

IND vs AUS Test Series: 2 साल से शतक नहीं लगा सका कोई ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज

World Test Championship: क्या कहते हैं आंकड़े

अगर आज की स्थिति पर नजर डालें तो वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में Australia पाॅइंट्स टेबल में 76.6 फीसदी जीत के साथ पहले पायदान पर है। भारत के खाते में 72.2 फीसदी मैचों में जीत दर्ज है। इस लिहाज से आस्टेलिया और भारत के बीच फासला काफी कम है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जो 66.7 फीसदी मैच जीत चुकी है। इंग्लैंड 60.8 फीसदी जीत के साथ चौथे पायदान पर है। ऐसे में साफ है कि फाइनल की रेस में अभी सिर्फ Australia, भारत और न्यूजीलैंड ही हैं। बाकी टीमों के लिए आगे बढ़ना खासा मुश्किल काम है।

Cricket World के सभी दिग्गजों से आगे Jasprit Bumrah

ऐसे मिलेगी भारत को फाइनल की राह

World Test Championship के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अभी कम से कम 120 पाॅइंट्स की और जरूरत है। दरअसल यदि न्यूजीलैंड पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में भी हरा देती है तो कीवी टीम के जीत का आंकड़ा 70 फीसदी के पार पहुंच जाएगा। और अगर भारत तीसरा टेस्ट हार जाता है तो वह 70 से नीचे आ जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के औसत से आगे बने रहने के लिए भारत को कम से कम 120 पाॅइंट और चाहिएं। भारत को अभी 6 मुकाबले और खेलने हैं, इनमें से 4 जीतकर वह World Test Championship के फाइनल में पहुंच सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version