World Cup 2023: PAK vs SL में कांटे की टक्कर; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

0
72
Icc world cup 2023 pak vs sl second match today, live updates and records, possible playing xi
Advertisement

हैदराबाद। World Cup 2023 में आज दूसरा मैच, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा। पाकिस्तान अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतकर आ रही है। वहीं श्रीलंका को अपने ओपनिंग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि श्रीलंका ने हारने के बावजूद उस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में है और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

World Cup 2023: आज डबल हेडर का दिन, बांग्लादेश के खिलाफ जीत तलाशेगी इंग्लैंड; जानिए संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका आमने-सामने रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मिलाकर 156 वनडे खेले गए हैं। 92 में पाकिस्तान और 59 में श्रीलंका को जीत मिली। 1 मैच टाई रहा, जबकि 4 में कोई नतीजा नहीं निकल सका। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए और हर बार जीत पाकिस्तान को मिली। श्रीलंका के लिए World Cup 2023 शुरू होने से पहले ही दिक्कतों का सामना था। दुष्मंथा चमीरा और वनिंदू हसरंगा इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंकाई बॉलिंग को बिल्कुल एक्सपोज कर दिया। साउथ अफ्रीका ने 428 स्कोर बनाया और श्रीलंकाई टीम 326 रन पर सिमट गई।

Pro kabaddi League: आ रहा है ’पंगा’ लेने का सीजन, लीग 2 दिसंबर से, खिलाड़ियों का ऑक्शन शुरू

दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मर्स

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस साल यानी 2023 में अब तक 17 मैच में 750 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान 84 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। बॉलिंग फ्रंट की बात करें तो स्पीड स्टार हारिस रऊफ इस साल अब तक काफी कामयाब रहे। उन्होंने 14 मैच में 5.47 की इकोनॉमी के साथ 27 विकेट अपने खाते में दर्ज कराए। श्रीलंका की तरफ से इस साल अब तक पथुम निसांका बल्ले से सबसे ज्यादा कामयाब रहे। उन्होंने 21 मैच में 2 शतक के साथ कुल 819 रन बनाए। दूसरी तरफ, गेंदबाजी में महीश तीक्षणा का पलड़ा भारी रहा। तीक्षणा ने 13 मैच में 31 विकेट लिए और उनका इकोनॉमी रेट बेहतरीन रहा। World Cup 2023 में भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया, टॉप पर पहुंची

ये मैच श्रीलंका के लिए अहम

फाइनल से पहले World Cup 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया था। इस मुकाबले में बाबर आजम की टीम को 81 रनों से जीत मिली थी। वहीं, श्रीलंकाई टीम को अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आसानी से हरा दिया। इस मुकाबले में दासुन शनाका की टीम को 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल, श्रीलंका के लिए बेहद अहम मैच है। जबकि बाबर आजम की टीम अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल

यहां खेला जाएगा आज का मुकाबला

World Cup 2023 में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। इसलिए उम्मीद है कि यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। पाकिस्तान के दोनों वार्म-अप मैचों में यहां 300 से ज्यादा स्कोर हुआ। इस पिच पर दूसरी पारी में स्पिनर्स को मदद मिलती है। नीदरलैंड के खिलाफ शादाब खान को काफी स्पिन मिला था। श्रीलंका के पास पाकिस्तान से बेहतर स्पिन अटैक है।

World Cup 2023: किंग कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड, मास्टर ब्लास्टर सचिन को भी पीछे छोड़ा

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

श्रीलंका: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, मथीश पथिराना, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here