World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल तय! श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

0
158
icc world cup 2023 new zealand vs sri lanka trent bolt rachin ravindra
Advertisement

बैंगलौर। World Cup 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में प्रवेश की संभावनाएं और बढ़ गई हैं। वहीं, लगातार चार के साथ अब श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है। बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 171 रन बनाए। जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट चटकाए।

World Cup 2023: न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगा ‘कुदरत का निजाम’, बेंगलुरू में आज तगड़ी बारिश के आसार

कॉनवे और रचिन ने दी मजबूत शुरुआत

172 रन से साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को ओपनर डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने मजबुत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 84 रन जोड़े और टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। इस साझेदारी को दुशमंथा चमिरा ने तोड़ा। कॉनवे 42 गेंदों में 45 रन तथा रचिन रविंद्र 34 गेंदों में 42 रन बनाए। इसके अलावा डेरिल मिचेल भी 31 गेंदों में 43 रन बनाकर World Cup 2023 में अपने तीसरे अर्धशतक से चूक गए।

World Cup 2023: ऐसा है अंकतालिका का हाल, चार टीमें आधिकारिक रूप से बाहर; टॉप चार का इंतजार

श्रीलंका की पावर प्ले में खराब शुरुआत परेरा की फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही। पहले पावर प्ले में कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। टीम ने 10 ओवर में सिर्फ 75 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिये। इस बीच ओपनर कुसल परेरा ने 28 गेंदों में 51 रन बनाकर World Cup 2023 में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं, महेश थीक्षणा ने 91 गेंदों में नाबाद 38 रन की धीमी पारी खेलकर टीम को 171 रन तक पहुँचाया।

World Cup 2023: इंग्लैंड ने 160 रन से हराया, नीदरलैंड भी वर्ल्ड कप से बाहर

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

पहला विकेट- पथुम निसंका (2 रन) दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर टिम साउदी ने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया।

दूसरा विकेट- कुसल मेंडिस (6 रन) 5वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान मेंडिस को रचिन रविंद्र के हाथों कैच आउट कराया।

तीसरा विकेट- सदीरा समरविक्रमा (1 रन) 5वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने सदीरा को डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया।

चौथा विकेट- चरिथ असलंका (8 रन) 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने एलबी आउट किया।

पांचवां विकेट- कुसल परेरा (51 रन) 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने परेरा को मिचेल सेंटनर के हाथों कैच आउट कराया।

छठां विकेट- एंजिलो मैथ्यूज (16 रन) 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर ने मैथ्यूज को डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया।

सांतवां विकेट- धनंजय डी सिल्वा (19 रन) 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल सेंटनर ने धनंजय को डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया।

आठवां विकेट- चमिका करुणारत्ने (6 रन) 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया।

नौवां विकेट- दुशमंथा चमिरा (1 रन) 33वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र ने चमिरा को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया।

दसवां विकेट- दिलशान मधुशंका (19 रन) 47वें ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रविंद्र ने विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया।

World Cup 2023 के बाद अश्विन लेंगे संन्यास, नीदरलैंड के खिलाफ मौका मिला तो होगा आखिरी मैच!

World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान),रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान-विकेटकीपर),कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और चमिका करुणारत्ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here