Home Cricket ICC टी-20 रैंकिंग: तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ICC टी-20 रैंकिंग: तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

0
ICC T20 ranking Indian women's cricket team reached third place

ICC टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा, टाॅप पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

दुबई। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे धकेलकर ताजा ICC टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई है। आईसीसी की जारी सूची के अनुसार पहले स्थान पर 291 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर 280 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 270 अंक है और उसने एक अंक से न्यूजीलैंड को चौथे स्थान पर कर दिया है। भारतीय टीम को इस साल महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का भी लाभ मिला था।

आईसीसी के ताजा अपडेट में 2016-17 के परिणामों को हटा दिया गया है। इसके अलावा 2017-18 और 2018-19 के परिणाम को 50 प्रतिशत और 2019-20 के परिणामों को शत प्रतिशत आंककर नई ICC टी-20 रैंकिंग तैयार की गई है। ICC टी-20 रैंकिंग में सबसे बड़ा सुधार ब्राजील ने किया है, जो 15 अंकों के फायदे से 11 पायदान चढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं मलेशिया 31वें स्थान से 38वें स्थान पर खिसक गया है।

ICC ODI रैंकिंग में भारत (121 अंक) और इंग्लैंड (119) में से प्रत्येक ने अंक गंवाए हैं लेकिन उन्होंने दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। छह बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रेटिंग अंकों के निर्धारण करने वाले समय में 21 में से 20 वनडे जीते, जिससे उसे 8 अंकों का फायदा हुआ और उसके अब 160 अंक हो गए हैं। उसकी दूसरे नंबर पर काबिज भारत पर 39 अंकों की बढ़त खेल के किसी भी प्रारूप में (पुरुष और महिला) में सर्वाधिक है।

French Open टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

French Open: सिमोना हालेप और ज्वेरेव तीसरे दौर में

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की और इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी। साउथ अफ्रीका (107) चैथे स्थान पर है और उसने न्यूजीलैंड (94) पर 13 अंकों की बढ़त बनाई है। इनके बाद वेस्टइंडीज (85), पाकिस्तान (77), बांग्लादेश (61) और श्रीलंका (47) का नंबर आता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version