ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे 15 साल के कम उम्र के खिलाड़ी

994
Advertisement

ICC ने लगाई रोक, न्यूनतम उम्र 15 साल की तय

सिर्फ घरेलू टूर्नामेंट्स को ही मिलेगी नियमों से छूट

नई दिल्ली। 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी अब किसी भी क्रिकेट फार्मेट में डेब्यू नहीं कर सकेंगे। ICC ने खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की न्यूनतम उम्र तय कर दी है। नए नियमों के मुताबिक टी20, वनडे और टेस्ट में उतरने वाले नवोदित खिलाड़ी की उम्र कम से कम 15 साल होना जरूरी होगी।

Corona : एलीट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर स्थगित

ICC का तर्क है कि यह नया नियम क्रिकेट और खिलाड़ियों की सेफ्टी के लिए बनाया है। इस नियम के लागू होने से पाकिस्तान के हसन रजा के नाम एक अनूठा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया है। हसन रजा ने 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। नए नियम प्रभावी होने के बाद अब उनका रिकाॅर्ड तोड़ना किसी के बूते के बाहर हो गया है। उन्होंने 1996 में 14 साल (227 दिन) की उम्र में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने 1996 से 2005 के बीच 7 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले।

ATP Finals: सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

सभी टूर्नामेंट में लागू होगा नियम

यह नियम सभी तरह के क्रिकेट आयोजनों पर लागू होगा। टी20, वनडे और टेस्ट और यहां तक कि अंडर-19 टूर्नामेंट्स की सभी तरह की प्रतियोगिताएं इसके दायरे में आएंगे। ICC के मुताबिक असाधारण परिस्थितियों में कोई भी देश अगर छोटे उम्र के खिलाड़ियों को टीम में शामिल भी करना चाहता है, तो उसे पहले आईस्ीसी के पास आवेदन देना होगा। आवेदन के साथ संबंधित देश को इसके कारणों का भी उल्लेख करना होगा।

Women’s t20 World Cup: अब 2023 में होगा, ICC का फैसला

ICC: घरेलू टूर्नामेंट्स में नहीं लागू होगा नया नियम

ICC के मुताबिक, 15 से कम उम्र के खिलाड़ी अपने देश में घरेलू टूर्नामेंट खेल सकेंगे। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए यह नियम लागू होगा। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं थी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply