England vs South Africa सीरीज से पहले दो खिलाड़ी आइसोलेट
बायो बबल में ट्रेनिंग कर रही है इंग्लैंड टीम
नई दिल्ली। इंग्लैंड के साथ घरेलू वनडे और टी-20 की सीरीज (England vs South Africa) से पहले साउथ अफ्रीका की टीम पर कोरोना का कहर मंडराने लगा है। टीम के एक खिलाड़ी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उनके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी केप टाउन में आइसोलेट हो गए हैं। उधर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। वह बायो -बबल में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके सभी खिलाड़ियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।
ATP Finals: जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में मेदवेदेव
Corona: मोहम्मद सालाह और अल-नानी की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव
England vs South Africa सीरीज पर इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को टेप टाउन के न्यूलैंड्स में हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) के अनुसार केपटाउन में बायो-बबल में प्रवेश से पहले खिलाड़ियों सहित 50 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। जिनमें से एक खिलाड़ी का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। वहीं उसके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट हो गए हैं। तीनों खिलाड़ियों के हेल्थ की निगरानी डॉक्टरों की टीम कर रही है। सीएसए के अनुसार इन खिलाड़ियों के स्थान पर किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन 21 नवंबर को प्रैक्टिस मैच के लिए दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
ECB Announced,16 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम
क्या टीम इंडिया ढूंढ पाएगी धोनी का रिप्लेसमेंट ?
England vs South Africa सीरीज का शेड्यूल
- 27 नवंबर को पहला टी-20, न्यूलैंड्स, केप टाउन
- 29 नवंबर को दूसरा टी-20, बोलैंड पार्क, पार्ल
- 01 दिसंबर को तीसरा टी-20,न्यूलैंड्स, केप टाउन
- 04 दिसंबर को पहला वनडे,न्यूलैंड्स, केप टाउन
- 06 दिसंबर को दूसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल
- 09 दिसंबर को तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केप टाउन