ICC : शानदार जीत के साथ इंग्लैंड पहुंचा टॉप पर

0
711
Advertisement

ICC की पॉइंट टेबल में टीम इंडिया पाकिस्तान से भी नीचे

नई दिल्ली। India vs England के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 337 रन का टारगेट हासिल कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इंग्लैंड को जीत का लाभ उसे ICC वर्ल्ड सुपर लीग के अंक तालिका में हुआ है। इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान से सीधा शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम इस हार के बाद पाकिस्तान से भी नीचे आठवें स्थान पर आ गई।

Sachin Tendulkar Corona संक्रमित, खुद को किया होम क्वारैंटीन

विश्वकप में जगह बनाने के लिए टीमों को अच्छे प्रदर्शन की जरूरत

India vs England के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज ICC वर्ल्ड सुपर लीग की तरह हो रही है। 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में जगह बनाने के लिए टीमों को इसमें अपनी स्थिति अच्छी बनाए रखने की जरूरत होगी। मेजबान भारत के साथ इस टेबल में टॉप की 7 टीमों को टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिलेगा। मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड भारत को दूसरे वनडे में हराकर इस टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Saina Nehwal पहुंची Orleans Masters Badminton के सेमीफाइनल में

World Cup Super League टेबल की स्थिति

ICC World Cup Super League की ताजा टेबल पर नजर डाली जाए तो इस समय पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम है जिसने 8 मैच खेलकर 4 जीत हासिल करते हुए 40 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसने 6 मैच खेलने के बाद 4 जीत से कुल 40 अंक जुटाए हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसने 3 मैच खेलकर सभी में जीत दर्ज कर 30 अंक प्राप्त करने में सफलता अर्जित की है। अफगानिस्तान की टीम के पास 30 अंक है और वह चौथे नंबर पर है।

भारत में इन 3 स्टेडियम्स पर खेला जाएगा 2022 AFC महिला एशिया कप Football

भारत 8वें तो आयरलैंड 10वें स्थान पर

इस सूची में बांग्लादेश की टीम पांचवें जबकि वेस्टइंडीज छठे स्थान पर कायम है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक कुल 3 मैच खेलकर 2 में जीत हासिल की है और 20 अंकों के साथ वह सातवें स्थान पर है। भारत ने 5 मैच खेलने के बाद 2 जीत और एक पैनाल्टी अंक काटे जाने के कारण आठवें स्थान पर है। जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रमश: 9वें और 10वें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here