मीरपुर। ENG vs BAN खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। ये मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगा। इस सीरीज का पहला मैच 1 मार्च 2023 को खेला गया था जो कि बेहद ही रोमांचक था और इसे डेविड मलान की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने जीत लिया था। इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास के हाथों में है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरू होगा।
ENG vs BAN: आर्चर की घातक गेंदबाजी और मलान का शतक, इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे
आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
इंग्लैंड वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में बांग्लादेश पर हावी रही है। ENG vs BAN अब तक 21 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 बार इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है, जबकि 4 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। बांग्लादेश की धरती पर इंग्लैंड की टीम को 8 जीत और 2 हार मिली है। बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे 2016 में जीता था। उन्होंने 2015 के वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को हराया था।
इस पिच पर गेंदबाजों का पलड़ा हावी
कोई भी टीम इस स्टेडियम पर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि यहां की पिच धीरे-धीरे धीमे हो जाती है। यहां गेंदबाजों का पलड़ा हमेशा भारी रहता है जैसा कि ENG vs BAN पिछले मुकाबले में दिखा ही। हालांकि दोनों ही टीमों में शानदार बॉलर्स है। मौसम की बात करें तो शेर ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में मौसम शानदार और सुहावना रहेगा। बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की इतनी ज्यादा कोई संभावना नहीं है। मैच आसानी से पूरा होगा।
ENG vs BAN दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
इंग्लैंड: जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, जोस बटलर, विल जैक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।