Home Cricket ENG vs BAN: आर्चर की घातक गेंदबाजी और मलान का शतक, इंग्लैंड...

ENG vs BAN: आर्चर की घातक गेंदबाजी और मलान का शतक, इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे

0
ENG vs BAN jofra archer bowling and dawid malan century leads england to victory in 1st odi

मीरपुर। ENG vs BAN: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स की अगुआई में टीम ने टेस्ट सीरीज खेली थी। इधर व्हाइट बॉल क्रिकेट में जोस बटलर की अगुआई में टीम बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची है। पहला वनडे मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेशी टीम पहले खेलते हुए महज 209 रनों पर सिमट गई। जवाब में बमुश्किल इंग्लैंड ने भी 7 विकेट गंवाकर आखिरकार तीन विकेट से जीत अपने नाम की। इंग्लैंड की इस जीत में अहम योगदान रहा डेविड मलान के शतक का और गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का।

बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया

मलान के शतक की मदद से इंग्लैंड ने ENG vs BAN तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से नजमुल हसन शंटो ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए धीमी पिच पर लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं था लेकिन मलान के आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 114 रन की पारी की मदद से उसने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाकर जीत दर्ज की। दूसरा मैच इसी मैदान पर शुक्रवार 3 मार्च को खेला जाएगा।

IND vs AUS: इंदौर की पिच पर बड़ा बवाल, एक्शन लेने की तैयारी में ICC

आर्चर ने किया बांग्लादेशी बल्लेबाजों की नाक में दम

लंबे समय के बाद जोफ्रा आर्चर एक बार फिर से लय में नजर आने लगे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपना यादगार स्पेल फेंकने के बाद यहां ENG vs BAN मैच में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने किफायती गेंदबाजी तो की और साथ में विकेट भी झटके। आर्चर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में महज 37 रन दिए। उसमें से भी 7 रन उनके तीन नो बॉल और चार वाइड से गए। यानी बल्ले से उनके ऊपर सिर्फ 30 रन ही बने। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने 2 विकेट भी झटके। उनके अलावा मार्क वुड, मोईन अली और आदिल रशीद को भी 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं क्रिस वोक्स और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया।

जल्दी विकेट गंवाने के बाद की इंग्लैंड ने वापसी

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने भी बहुत आसानी से यह लक्ष्य नहीं हासिल किया। ENG vs BAN मैच में मेहमान टीम ने 65 रन पर ही अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड मलान ने एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर से विल जैक्स (26), मोईन अली (14), आदिल रशीद (17 नाबाद) के छोटे-छोटे योगदान से उन्होंने इंग्लैंड को जीत तक पहुंचा दिया। मलान के वनडे करियर का यह चौथा शतक था। उन्होंने 145 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए और बड़ी सूझबूझ से अपनी टीम को एक मुश्किल जीत तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे मुकाबले में जोस बटलर की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version